तेरे भक्त पुकारे आज श्याम तने आनो भजन
तेरे भक्त पुकारे आज श्याम तने आनो पड़सी भजन
तेरे भक्त पुकारे आज श्याम तने आनो पड़सी
श्याम तने आनो पड़सी के दर्श दिखानो पड़सी
बाबा श्याम की महिमा न्यारी
बाबा श्याम की महिमा प्यारी जाने है ये दुनिया सारी
बाबा श्याम की महिमा भारी जाने है ये दुनिया सारी
आयो कलयुग भारी श्याम तने आनो पड़सी
बाबा श्याम से प्रीत लगी है तुमसे मिलन की आस लगी है
कर लीले की असवारी श्याम तने आनो पड़सी
बीच भवर में नाव हमारी जल्दी आओ श्याम बिहारी
में तो बाट निहारु थारी श्याम तने आनो पड़सी
जो भी कहोगे बाबा वो ही करूंगी जैसे रखोगे बाबा वैसे रहूंगी
अब तेरे भरोसे मेरी गाड़ी श्याम तने आनो पड़सी
येही विनती हमारी श्याम तने आनो पड़सी
श्याम तने आनो पड़सी के दर्श दिखानो पड़सी
बाबा श्याम की महिमा न्यारी
बाबा श्याम की महिमा प्यारी जाने है ये दुनिया सारी
बाबा श्याम की महिमा भारी जाने है ये दुनिया सारी
आयो कलयुग भारी श्याम तने आनो पड़सी
बाबा श्याम से प्रीत लगी है तुमसे मिलन की आस लगी है
कर लीले की असवारी श्याम तने आनो पड़सी
बीच भवर में नाव हमारी जल्दी आओ श्याम बिहारी
में तो बाट निहारु थारी श्याम तने आनो पड़सी
जो भी कहोगे बाबा वो ही करूंगी जैसे रखोगे बाबा वैसे रहूंगी
अब तेरे भरोसे मेरी गाड़ी श्याम तने आनो पड़सी
येही विनती हमारी श्याम तने आनो पड़सी
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like...
- इक तेरा सहारा काफी है भजन
- माये नी मेरिये बाबे दी गलियां खाटू कितनी दूर भजन
- कष्ट कटे ना खाटूश्याम के बिना भजन
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
