तेरे भक्त पुकारे आज श्याम तने आनो भजन

तेरे भक्त पुकारे आज श्याम तने आनो पड़सी भजन

 
तेरे भक्त पुकारे आज श्याम तने आनो पड़सी लिरिक्स Tere Bhakt Pukare Aaj Shyam Tane Aano Pdasi Lyrics

तेरे भक्त पुकारे आज श्याम तने आनो पड़सी
श्याम तने आनो पड़सी के दर्श दिखानो पड़सी

बाबा श्याम की महिमा न्यारी
बाबा श्याम की महिमा प्यारी जाने है ये दुनिया सारी
बाबा श्याम की महिमा भारी  जाने है ये दुनिया सारी
आयो कलयुग भारी श्याम तने आनो पड़सी

बाबा श्याम से प्रीत लगी है तुमसे मिलन की आस लगी है
कर लीले की असवारी श्याम तने आनो पड़सी

बीच भवर में नाव हमारी जल्दी आओ श्याम बिहारी
में तो बाट निहारु थारी श्याम तने आनो पड़सी

जो भी कहोगे बाबा वो ही करूंगी जैसे रखोगे बाबा वैसे रहूंगी
अब तेरे भरोसे मेरी गाड़ी श्याम तने आनो पड़सी
येही विनती हमारी श्याम तने आनो पड़सी


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
कृष्ण के भजन : तेरे भक्त पुकारे आज श्याम तने आनो पड़सी Hindi bhajan songs
You may also like...
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post