चित ले गयो री चित चोर सखी री मैं तो लूट गयी री
चित ले गयो री चित चोर,
सखी री मैं तो लुट गयी री,
मेरो चलो नहीं कोई जोर,
सखी री मैं तो लुट गई री,
रात सखी सपने में वो आयो
ऐसो सुन्दर रूप बनायो
रूप देखत गयी री मैं तो डोर,
सखी री मैं तो लुट गई री,
चित ले गयो री चित चोर,
सखी री मैं तो लूट गयी री,
धीरे से माने मेरी पकड़ी कलाई,
मारे शर्म सखी मैं शर्मायी,
सखी निकले ना मुख से बोल,
सखी री मैं तो लुट गई री,
चित ले गयो री चित चोर,
सखी री मैं तो लूट गयी री,
हार गई सखी दिल की बाजी,
ऐसी प्रीत सखी बस लागी,
सखी इतने में हो गई भोर,
सखी री मैं तो लुट गई री,
चित ले गयो री चित चोर,
सखी री मैं तो लूट गयी री,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song Bhajan - Chit Le Gayo Ri Chitchor
Singer - Sakshi Shyama DasiLyrics - Sandeep Aggarwal
Music - Bijender Chauhan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं