मेरे साँवरे सलौने का कोई जवाब नहीं
मेरे साँवरे सलौने का कोई जवाब नहीं,
कब किसको क्या दे दे, कोई हिसाब नहीं,
मेरे सांवरे सलौने का कोई ज़वाब नहीं,
श्याम जैसा दाता नहीं, कोई संसार में,
बिक जाता साँवरा, भक्तो के प्यार में,
है प्रेम का ये सागर, दिखता रुवाब नहीं,
मेरे सांवरे सलौने का कोई ज़वाब नहीं,
श्याम जी की नजरो में छोटा ना बड़ा प्यारे,
भक्तो के भर देता पल पल में ये भंडारे,
ये झूठे किसी को भी दिखलाता ख्वाब नहीं,
मेरे सांवरे सलौने का कोई ज़वाब नहीं,
नाप के ना देता ना देता ये तौल के,
जिसको भी देता है देता दिल खोल के,
मेरे श्याम से बढ़के कोई राजा नवाब नहीं,
मेरे सांवरे सलौने का कोई ज़वाब नहीं,
"भीम सैन" (लेखक) पर बाबा इतनी मेहर करदो,
मेरे भी जीवन में खुशियों का रंग भरदो,
जितना ये जग कहता मैं उतना खराब नहीं,
मेरे सांवरे सलौने का कोई ज़वाब नहीं,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song Bhajan - Mere Sawre Salone Ka Koi Jawab Nahi
Singer - Rakesh KalaLyrics - Bhim Sain
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं