धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आया भजन
धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आया,
धीरे धीरे से दीवाना बनाया,
कितना प्यार दिया है तूने क्या बताऊँ,
मैं तो हार गई थी तूने जिताया,
धीरे-धीरे से मेरी जिन्दगी में आया,
जो कर ना सकी तूनें करके दिखलाया,
मैं खड़ी हूँ यहाँ पे जो है प्रभु तेरी माया,
धीरे धीरे से मुझे सेवा में लगाया
धीरे धीरे से दीवाना बनाया,
कितना प्यार दिया है तूने क्या बताऊँ,
मैं तो हार गई थीं तूने जिताया,
धीरे धीरे से मेरी जिन्दगी में आया,
मुझको तो भरेसा केवल श्याम तुम्हारा है,
हम भक्तों ने अपना सबकुछ तुमपे वारा है,
धीरे धीरे से मेरी साँसों में समायाँ,
धीरे धीरे से दीवाना बनाया,
कितना प्यार दिया है तूने क्या बताऊँ,
मैं तो हार गई थी तूने जिताया,
धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आया,
धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आया,
धीरे धीरे से दीवाना बनाया,
कितना प्यार दिया है तूने क्या बताऊँ,
मैं तो हार गई थी तूने जिताया,
धीरे धीरे से मेरी जिन्दगी में आयां,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Shyam Ki Diwani
Singer: Manisha AggarwalMusic: Vasu Studio - 9812172073
:Video: Parveen Dhiman - (Vasu Studio)
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं