किसने रचाई मेहंदी हाथो में तेरा किसने किया श्रृंगार
किसने रचाई मेहँदी हाथों में, तेरा किसने किया श्रृंगार,
दरबार प्यारा लागे रे, तेरा किसने किया श्रृंगार,
दरबार प्यारा लागे रे,
लाल लाल तेरी चुनड़ियाँ, लाल लाल तेरी रोली है,
लाल लाल खनके चुड़ला, लाल कसुमल मूली है,
किसने लगाया काजल आँखों में, तेरा किसने किया श्रृंगार,
दरबार प्यारा लागे रे, तेरा किसने किया श्रृंगार,
दरबार प्यारा लागे रें,
रंग बिरंगे फूलों से, किसने तुझे सजाया है,
महक उठा दरबार तेरा, किसने इत्र लगाया है,
किसने पहनाई पायल पाँव में, तेरा किसने किया श्रृंगार,
दरबार प्यारा लागे रे, तेरा किसने किया श्रृंगार,
दरबार प्यारा लागे रे,
"श्याम" (श्याम अग्रवाल जी) तेरे भक्तो ने माँ, सुन्दर खूब सजाया है,
रोली मोळी लाल चूड़ा, गजरा तुझे पहनाया है,
नजराँ उतारों जरा साथ में, तेरा किसने किया श्रृंगार,
दरबार प्यारा लागे रे, तेरा किसने किया श्रृंगार,
दरबार प्यारा लागे रे,किसने रचाई मेहँदी हाथो में,
तेरा किसने किया श्रृंगार, दरबार प्यारा लागे रे,
तेरा किसने किया श्रृंगार, दरबार प्यारा लागे रे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Rani Sati Dadi Bhajan :- Kisne Rachai Mehendi Haathon Mein Darbaar Pyara Lage Re
Singer : Saurabh-MadhukarLyricist : Shyam Agarwal
Music Label : Sur Saurabh Industries.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं