जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर भजन

Jis Ke Ghar Me Khatu Wale Ki Tasveer

 
जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती लिरिक्स Jis Ke Ghar Me Khatu Wale Ki Tasveer Lyrics

जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है,
जिस घर में नीले वाले की, नित जोत जगाई जाती है,
जिस घर का छोटा बच्चा भी, श्री श्याम की माला जपता है,
वहाँ श्याम का पहरा रहता है,

पता लगा लो, उस घर की कहानी,
जान के होगी सब को हैरानी,
उस घर के सरे दुखड़ों को,
श्याम हमेशा सहता है,वहाँ श्याम का पहरा रहता है,
जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है,
जिस घर में नीले वाले की, नित जोत जगाई जाती है,

करे हिफ़ाजत ये पूरे घर की,
इसके होते क्या बात है डर की,
जब सारा घर सो जाता है,
मेरा श्याम जगता रहता है,वहाँ श्याम का पहरा रहता है,
जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है,
जिस घर में नीले वाले की, नित जोत जगाई जाती है,

खूब संभालें सदा निभाए,
छोड़ के घर वो, कहीं ना जाये,
कहे "पवन" गुण गान श्याम का जहाँ पे चलता रहता है,
वहाँ श्याम का पहरा रहता है,
जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है,
जिस घर में नीले वाले की, नित जोत जगाई जाती है,
जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है,
जिस घर में नीले वाले की, नित जोत जगाई जाती है,
जिस घर का छोटा बच्चा भी, श्री श्याम की माला जपता है,
वहाँ श्याम का पहरा रहता है,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 

Album : Kanha Na Bhulana
Song : Jis Ghar Me Khatu Wale Ki
Singer : Raju Mehra
Music : Deepankar Saha 


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post