हनुमत लियो राम को नाम सिया भजन

हनुमत लियो राम को नाम सिया भजन

 
हनुमत लियो राम को नाम सिया लिरिक्स Hanumat Liyo Ram Ko Naam Siya Lyrics

हनुमत लियो राम को नाम सिया का पता लगाने को
पता लगाने को सिया का पता लगाने को
हनुमत लियो राम को नाम सिया का पता लगाने को

जंगल ढूंढे पर्वत ढूंढेअरे वाने लियो,
समुन्दर लांघ सिया का पता लगाने को

सारी लंका घूम के देखि देखे महल अटारी
और विभीषण की कुटिया से राम नाम धुन आई

ब्राह्मण को वाने भेष बनाया गले में माला डाली
राम नाम का जाप वो कर रहे गए विभीषण द्वार

कहा से तो तुम आयो हो ब्राह्मण क्या है तुम्हारा नाम
साची बात बताओ हमको क्या है तुम्हरो काम

हनुमत को वाने बेष बनाया बोले जय श्री राम
सीता माँ का पता लगाना येही हमारा काम

काहे को तूने लंका ढुंडी काहे को महल अटारी
एक अशोक वाटिका जामें बैठी सीता नारी


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Watch हनुमान भजन : हनुमत लियो राम को नाम सिया का पता लगाने को Hindi bhajan songs
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post