होता ना कंट्रोल अब तो जिया भजन
होता ना कंट्रोल अब तो जिया, अब तो जिया,
ला गौरा, ला गौरा थोड़ी भंगिया पिला,
तुमको तो इसके सिवा कोई काम नहीं,
अब ना छोड़ा तो मेरा नाम नहीं,
पल भर लेने देते आराम नहीं,
कंट्रोल कर तू अपना जिया,
पीने नहीं दूंगी भंगिया पीया,
होता ना कंट्रोल अब तो जिया, अब तो जिया,
ला गौरा, ला गौरा थोड़ी भंगिया पिला,
गौरा यूँ ना किया कर, भोले से ना तंग किया कर,
चाहो तो भोले एक सुट्टा लगा लो,
सुना नहीं जो मैंने कहा,
काहे करे इतना गिला, इतना गिला,
होता ना कंट्रोल अब तो जिया, अब तो जिया,
ला गौरा, ला गौरा थोड़ी भंगिया पिला,
गौर जब तू गुस्सा दिखाती,
भंगिया के पीछे पड जाती,भंगिया के पीछे पड़ जाती,
भंगिया है दुश्मन हमारी, इसने किया हमें तंग घणा,
सावन में ना नखरे दिखा, ना नखरे दिखा,
होता ना कंट्रोल अब तो जिया, अब तो जिया,
ला गौरा, ला गौरा थोड़ी भंगिया पिला,
होठ लगा के तू भंगिया पिला दे,
मेला तुझे दिखा लाऊ, मेला तुझे दिखा लाऊ,
इब ना यूँ भोले तेरे बातां में आउ,
करने को तंग तुझे ही मैं ही मिला, मैं ही मिला,
रघुवंशी "लक्खा" का गाना चला,
ला गौरा, ला गौरा थोड़ी भंगिया पिला,
तुमको तो इसके सिवा कोई काम नहीं,
अब ना छोड़ा तो मेरा नाम नहीं,
पल भर लेने देते आराम नहीं,
कंट्रोल कर तू अपना जिया,
पीने नहीं दूंगी भंगिया पीया,
होता ना कंट्रोल अब तो जिया, अब तो जिया,
ला गौरा, ला गौरा थोड़ी भंगिया पिला,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Shiva Devotional Song: Hota Na Control Ab To Jiya
Singer: Ram Kumar Lakkha, Chetna ShuklaMusic Director: Anu Malik
Lyricist: Jitendra Raghuvanshi
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं