इन आँखों में सुरत है तेरी भजन

 इन आँखों में सुरत है तेरी भजन

 
इन आँखों में सुरत है तेरी In Ankhon Mein Surat Hai Teri Lyrics

भोले शिव भोले, भोले शिव भोले
सुन ले तू दिल की पुकार
ओ शंकर गौरी के नाथ
सत्यम शिवम सुंदरम, सत्यम शिवम सुंदरम,

इन आँखों में सुरत है तेरी, हरिओम, हरिओम,
मन मंदिर में मूरत है तेरी, हरिओम हरिओम,
होठों पे नाम है तेरा, साँसों में तू है बसा,
सुन अविनाशी, सुन कैलाशी,
सुन गौरी के भोले पिया,
सुन अविनाशी, सुन कैलाशी,
सुन गौरी के भोले पिया,
इन आँखों में सूरत है तेरी, हरिओम,
मन मंदिर मैं मूरत है तेरी,

सुन डमरुँ की धुन, झूम उठे हर मन,
एक बार ये डमरू बजा दे गंगाधर ईश्वर,
भोले शंकर हर मन में भक्ति जगा दे,
त्रिनेत्रधारी तू है, तू नीलकंड कहलाए,
पहनें सर्प की मला और अंग भभूति लगाए,

पीके भंग पायले वर दे डालें,
ओ गौरी के भोले पिया,
पीके भंग पायले वर दे डालें,
ओ गौरी के भोले पिया,
आँखों में सुरत है तेरी, हरिओम,
मन मंदिर में मूरत है तेरी,
सुन डमरू की धुन, झूम उठे हर मन,
इक बर ये डमरू बाजा दे गंगाधर ईश्वर,
भोले शंकर हर मन में भक्ति जगा दे,

तू है सबका दाता, तू है सबका पलानहारा,
तेरी दया का भगवान, ना थाह है ना कोई किनारा,

धूप कहीं छाया,सब तेरी हैं माया
ओ गौरी के भोले पिया कहिन धूप कहीं छाया,
सब तेरी हैं माया, ओ गौरी के भोले पिया,
आँखों में सुरत है तेरी हरिओम हरिओम,
मन मंदिर में मूरत है तेरी, हरिओम हरिओम
होठों पे नाम है तेरा सांसो में तू है बासा,
सुन अविनाशी, सुन कैलाशी
सुन गौरी के भोले पिया
सुन अविनाशी, सुन कैलाशी
सुन गौरी के भोले पिया


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Singer: Anuradha Paudwal, Babla Mehta
Music Director: Dilip Sen-Sameer Sen
Lyricist: Mahendra Dehlvi

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post