सच्चे ह्रदय सें श्याम का, सुमिरन किया करो भजन
सच्चे ह्रदय से श्याम का, सुमिरन किया करो,
जी भर के श्याम नाम का, प्याला पिया करो,
सच्चे ह्रदय सें श्याम का, सुमिरन किया करो,
ज़ीवन का भार सौंप दे, हाथों में श्याम के,
गोदी के लाल की तरहा, रखेंगे थाम के,
कैसे लड़ाए लाड वो, अनुभव किया करो,
जी भर के श्याम नाम का, प्याला पिया करो,
सच्चे ह्रदय सें श्याम का, सुमिरन किया करो,
जिसको भरोसा श्याम का, उसको फिकर नहीं,
रहता साथ साँवरा, कोई भी डर नहीं,
घुट घुट के मर रहे हो क्योँ, हँसकर जिया करो,
जी भर के श्याम नाम का, प्याला पिया करो,
सच्चे ह्रदय सें श्याम का, सुमिरन किया करो,
इसकी दया से चल रही, तेरी ये ज़िन्दगी,
करता नहीं क्यों बावरे, उसकी तू बन्दग़ी,
थोड़ा सा वक्त श्याम को, अर्पण किया करो,
जी भर के श्याम नाम का, प्याला पिया करो,
सच्चे ह्रदय सें श्याम का, सुमिरन किया करो,
जय जय करे जो श्याम की, उसकी विजय सदा,
उसका सितारा भाग्य का, रहता उदय सदा,
"बिन्नू: मगन हो श्याम की, जय जय किया करो,
जी भर के श्याम नाम का, प्याला पिया करो,
सच्चे ह्रदय सें श्याम का, सुमिरन किया करो,
सच्चे ह्रदय से श्याम का, सुमिरन किया करों,
जी भर के श्याम नाम का, प्याला पिया करो,
सच्चे ह्रदय सें श्याम का, सुमिरन किया करो,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Sumiran Kiya Karo Shyam Ka
Singer: Gouri Aggarwal 9971998883
Lyrics: Binu Ji
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं