मजधार में फंसी है नैया साईं भजन

मजधार में फंसी है नैया, साईं तू ही सहारा भजन

 
मजधार में फंसी है नैया साईं तू ही सहारा Majhdhar Me Fansi Hai Naiya Sai Tu Hi Sahara Lyrics

कहीं डूब जाऊँ ना अब लगा दो तुम किनारा,
मजधार में फंसी है नैया, साईं तू ही सहारा,
कहीं डूब जाऊ ना, अब मिला दो तुम किनारा,
कहीं डूब जाऊँ ना अब लगा दो तुम किनारा,

दर दर भटक रहा हूँ, बाबा अब कितना भटकाओगे,
आखिर में मेरे बाबा कब तक मंजिल तक पंहुचाओगे,
हँसती है मुझ पे दुनियाँ, साईं तेरा ही सहारा,
कहीं डूब जाऊ ना, अब मिला दो तुम किनारा,
कहीं डूब जाऊँ ना अब लगा दो तुम किनारा,
बिगड़ी पल भर में तू बनाए, जीवन को चमकाता है,
बिगड़ी भाग्य रेखा को साईं पल भर में सजाता है,
मेरी बिगड़ी बना दो हां बाबा तुझको है पुकारा,
कहीं डूब जाऊ ना, अब मिला दो तुम किनारा,
कहीं डूब जाऊँ ना अब लगा दो तुम किनारा,
मैं बहुत बेबस हूँ बाबा मैं बहुत लाचार है,
दुःख ने एसा तांडव किया है तन मन से बीमार हूँ,
सुनील तिवाड़ी चन्दन तेरे बेटे ने पुकारा
कहीं डूब जाऊ ना, अब मिला दो तुम किनारा,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Song - Sai tera he sahara
Singer - Sunil tiwari chandan -9919076796
Lyrics - Sunil tiwari chandan

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post