जनम जनम का साथ है गुरु देव तुम्हारा Janam Janam Ka Sath Hai Guru Dev Tumhara Bhajan
जनम जनम का साथ है,
गुरु देव तुम्हारा, गुरुदेव तुम्हारा,
अगर ना मिलते हमको सतगुरु, लेते जनम दोबारा,
जनम जनम का साथ है,
गुरुदेव तुम्हारा, गुरुदेव तुम्हारा,
जीवन का आधार है, तेरा एक सहारा,
अमृत सा रस देता है, सतगुरु नाम तुम्हारा,
गुरू जी को पा के धन्य हुआ है, घर संसार हमारा,
जनम जनम का साथ है, गुरुदेव तुम्हारा, गुरुदेव तुम्हारा,
अगर ना मिलते हमको सतगुरु,
लेते जनम दोबारा,
जनम जनम का साथ है,
गुरुदेव तुम्हारा, गुरुदेव तुम्हारा,
जिस मन में तेरा नाम है, सतगुरु जी भगवान,
उस प्राणी ने पा लिया, जैसे बैकुण्ठ धाम,
सतगुरुजी मेरे रोम-रोम ने,
तेरा नाम पुकारा, जनम जनम का साथ है,
गुरुदेव तुम्हारा, गुरुदेव तुम्हारां,
तेरे सिवा मेरे मन को सत गुरु, कुछ भी रहे ना ध्यान,
हर पल तुझको ही ध्याऊ, दे दो ये वरदान,
किरपा से तेरी तीनों लोक में,
होता है उजियारां , जनम जनम का साथ है,
गुरुदेव तुम्हारा, गुरुदेव तुम्हारा,
तन मन धन सब वार दूँ, सतगुरु जी भगवान,
सतगुरु शक्ति दो मुझे, देकर शबद का नाम,
सतगुरुजी के चरणों में है, बैकुंठ धाम हमारा,
जनम जनम का साथ है, गुरुदेव तुम्हारा,
गुरुदेव तुम्हारा,
जनम जनम का साथ हैं, गुरुदेव तुम्हारा,
गुरुदेव तुम्हारा, अगर ना मिलते हमको सतगुरु,
लेते जनम दोबारा, जनम जनम का साथ है,
गुरुदेव तुम्हारा, गुरुदेव तुम्हारा,
गुरु देव तुम्हारा, गुरुदेव तुम्हारा,
अगर ना मिलते हमको सतगुरु, लेते जनम दोबारा,
जनम जनम का साथ है,
गुरुदेव तुम्हारा, गुरुदेव तुम्हारा,
जीवन का आधार है, तेरा एक सहारा,
अमृत सा रस देता है, सतगुरु नाम तुम्हारा,
गुरू जी को पा के धन्य हुआ है, घर संसार हमारा,
जनम जनम का साथ है, गुरुदेव तुम्हारा, गुरुदेव तुम्हारा,
अगर ना मिलते हमको सतगुरु,
लेते जनम दोबारा,
जनम जनम का साथ है,
गुरुदेव तुम्हारा, गुरुदेव तुम्हारा,
जिस मन में तेरा नाम है, सतगुरु जी भगवान,
उस प्राणी ने पा लिया, जैसे बैकुण्ठ धाम,
सतगुरुजी मेरे रोम-रोम ने,
तेरा नाम पुकारा, जनम जनम का साथ है,
गुरुदेव तुम्हारा, गुरुदेव तुम्हारां,
तेरे सिवा मेरे मन को सत गुरु, कुछ भी रहे ना ध्यान,
हर पल तुझको ही ध्याऊ, दे दो ये वरदान,
किरपा से तेरी तीनों लोक में,
होता है उजियारां , जनम जनम का साथ है,
गुरुदेव तुम्हारा, गुरुदेव तुम्हारा,
तन मन धन सब वार दूँ, सतगुरु जी भगवान,
सतगुरु शक्ति दो मुझे, देकर शबद का नाम,
सतगुरुजी के चरणों में है, बैकुंठ धाम हमारा,
जनम जनम का साथ है, गुरुदेव तुम्हारा,
गुरुदेव तुम्हारा,
जनम जनम का साथ हैं, गुरुदेव तुम्हारा,
गुरुदेव तुम्हारा, अगर ना मिलते हमको सतगुरु,
लेते जनम दोबारा, जनम जनम का साथ है,
गुरुदेव तुम्हारा, गुरुदेव तुम्हारा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।