दादी झुंझुनू बुलाए मेरा मन हर्षाये भजन

दादी झुंझुनू बुलाए मेरा मन हर्षाये भजन

(मुखड़ा)
दादी झुंझुनू बुलाए,
मेरा मन हर्षाए,
माँ सब पर प्यार लुटाए,
संदेशा आया है,
संदेशा आया है,
संदेशा आया है,
दादी ने बुलाया है।।

(अंतरा)
झुंझुनू वाली, तेरी शान निराली है,
अपने भक्तों की, करती रखवाली है,
चलो चले मिल सब प्यार से,
दादी जी के द्वार पे,
चलो धोक लगाएँ,
चलो दर्शन पाएँ,
माँ सब पर प्यार लुटाए,
संदेशा आया है,
संदेशा आया है,
संदेशा आया है,
दादी ने बुलाया है।।

सिर पर चुनर तारों वाली सोहे है,
दमदम मुखड़ा, सबके मन को मोहे है,
गल मोतियन के हार हैं,
पग पायल की झंकार है,
माथे बिंदिया लगाए,
हाथ चुड़ा सजाए,
माँ सब पर प्यार लुटाए,
संदेशा आया है,
संदेशा आया है,
संदेशा आया है,
दादी ने बुलाया है।।

(पुनरावृति)
दादी झुंझुनू बुलाए,
मेरा मन हर्षाए,
माँ सब पर प्यार लुटाए,
संदेशा आया है,
संदेशा आया है,
संदेशा आया है,
दादी ने बुलाया है।।
 


Latest Dadi Bhajan | संदेशा आया है | Manmohan Rajeev Soni | Sandesha Aya Hai ~ Rani Sati dadi Bhajan
Next Post Previous Post