ज़रा इतना बता दे कान्हा कि तेरा रंग काला क्यों लिरिक्स Jara Itana Bata De Kanha Ki Tera Rang Kala Kyo Lyrics

ज़रा इतना बता दे कान्हा कि तेरा रंग काला क्यों लिरिक्स Jara Itana Bata De Kanha Ki Tera Rang Kala Kyo Lyrics

 
ज़रा इतना बता दे कान्हा कि तेरा रंग काला क्यों लिरिक्स Jara Itana Bata De Kanha Ki Tera Rang Kala Kyo Lyrics

ज़रा इतना बता दे कान्हा, कि तेरा रंग काला क्यों,
श्याम का काला बदन, और श्याम घटा से काला,
शाम होते ही, गजब कर गया मुरली वाला,
जरा इतना बता दे कान्हा, कि तेरा रंग काला क्यों,
तू काला होकर भी जग से, इतना निराला क्यों,

मैंने काली रात में जन्म लिया, मैंने काली रात में जन्म लिया,
मैंने काली गाय का दूध पीया, मैंने काली गाय का दूध पीया,
कज़रे का रंग भी काला, कमली का रंग भी काला,
रातों का रंग भी काला, गायों का रंग भी काला,
इसलिए मैं काला,
ज़रा इतना बता दे कान्हा, कि तेरा रंग काला क्यों,

 मैंने काली पूतना को मार दिया, मैंने काली पूतना को मार दिया,
मैंने कालिया फन पर नाच किया, मैंने कालिया फन पर नाच किया,
पूतना का रंग भी काला, नागों का रंग भी काला,
इसलिए मैं काला,
ज़रा इतना बता दे कान्हा, कि तेरा रंग काला क्यों,
सखी रोज़ ही मुझे बुलाती है, और माखन मिश्री खिलाती है,
सखिओं का मन भी काला,नजरें का रंग भी काला,
 इसी लिए मै काला,
ज़रा इतना बता दे कान्हा, कि तेरा रंग काला क्यों,
और काला होकर भी जग से, इतना निराला क्यों,
ज़रा इतना बता दे कान्हा, कि तेरा रंग काला क्यों,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Album :- Kanha Ne Jhula Jhulaye
Singer :- Manish Tiwari, Dwarka Mantri, Baljinder Singh
Song :- Jara Itna Bata De Kanha

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें