सतजुग में श्रीयादे माता हरि से ध्यान
सतजुग में श्रीयादे माता,
हरि से ध्यान लगाई ओ,
कुम्हारो रे कुल री देवी,
भक्त श्रीयादे माई।
श्रीयादे माला में बैठा,
बच्चियां आवा रे माई,
मेहु मेहु करती फरे मंझारी,
आंसुड़ा टपकाई।
राम नाम रणुकार सुणयो,
जद आयो प्रहलादो भाई,
म्हारे पिताजी रो हुकम चले,
नाम छोड़ दे बाई।
म्हारा पिवजी निवाड़ो लगायो,
बच्चियां आवा माई ऐ,
बच्चियां म्हारो राम बचावे,
दिना नाथ गुसाई।
श्रीयादे शंको नहीं किनो,
दीनो न्याव खोलाई,
ऊपर अग्नि पहुंच गई,
बिच में बाग लगाई।
किण नाम सु बच्चियां ऊबरीया,
काई नाम लियो माई,
ऐड़ो मन्तर मां मने बतादे,
मैं पुत्र तुम माई।
ॐ नाम सु बच्चियां ऊबरीया,
हरि नाम लियो भाई,
इण नाम सुं घणा नर तरीया,
वेद पुराणो में गाई।
भक्त प्रहलादो रटे राम ने,
थम्भ दियो तपाई,
खम्भ फाड़ हिरण्यकश्यप मारयो,
नृसिंह रूप बणाई।
मां श्रीयादे पार पहुंच गया,
सतजुग रे माई,
मगाराम प्रजापत गावे,
सिवरे ज्यो रो साई।
सतजुग में श्रीयादे माता,
हरि से ध्यान लगाई ओ,
कुम्हारो रे कुल री देवी,
भक्त श्रीयादे माई।
श्री श्रीयादे महिमा ll सतजुग में श्रीयादे माता हरी से ध्यान लगाई मगाराम प्रजापत Shreeyade Ma Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं