कहन लागे मोहन मैया मैया लिरिक्स Kahan Lage Mohan Maiya Maiya Lyrics
कहन लागे मोहन मैया मैया,
पिता नंद महर सों बाबा बाबा,
और हलधर सों भैया,
कहन लागे मोहन मैया मैया,
कहन लागे मोहन मैया मैया,
ऊँचे चढ़ चढ़ कहती जशोदा,
लै लै नाम कन्हैया,
ले ले नाम कन्हैया,
कहन लागे मोहन मैया मैया,
कहन लागे मोहन मैया मैया,
दूर खेलन जन जाहूं लाल रे, मारैगी काहूँ की गैयाँ,
मारेगी काहू की गैया,
कहन लागे मोहन मैया मैया,
कहन लागे मोहन मैया मैया,
गोपी ग्वाल करत कौतूहल घर घर बजति बधैयाँ,
घर घर बजती बधैया, घर घर बजती बधैया,
कहन लागे मोहन मैया मैया,
कहन लागे मोहन मैया मैया,
सूरदास प्रभु तुम्हरे दरस कों चरननि की बलि जैयाँ,
चरननि की बलि जैया, बलि जैया
कहन लागे मोहन मैया मैया,
कहन लागे मोहन मैया मैया,
पिता नंद महर सों बाबा बाबा,
और हलधर सों भैया,
कहन लागे मोहन मैया मैया,
कहन लागे मोहन मैया मैया,
ऊँचे चढ़ चढ़ कहती जशोदा,
लै लै नाम कन्हैया,
ले ले नाम कन्हैया,
कहन लागे मोहन मैया मैया,
कहन लागे मोहन मैया मैया,
दूर खेलन जन जाहूं लाल रे, मारैगी काहूँ की गैयाँ,
मारेगी काहू की गैया,
कहन लागे मोहन मैया मैया,
कहन लागे मोहन मैया मैया,
गोपी ग्वाल करत कौतूहल घर घर बजति बधैयाँ,
घर घर बजती बधैया, घर घर बजती बधैया,
कहन लागे मोहन मैया मैया,
कहन लागे मोहन मैया मैया,
सूरदास प्रभु तुम्हरे दरस कों चरननि की बलि जैयाँ,
चरननि की बलि जैया, बलि जैया
कहन लागे मोहन मैया मैया,
कहन लागे मोहन मैया मैया,
कहन लागे मोहन मैया मैया,
नंद महर सों बाबा बाबा अरु हलधर सों भैया,
ऊंच चढि़ चढि़ कहति जशोदा लै लै नाम कन्हैया।
दूरि खेलन जनि जाहु लाला रे! मारैगी काहू की गैया,
गोपी ग्वाल करत कौतूहल घर घर बजति बधैया,
सूरदास प्रभु तुम्हरे दरस कों चरननि की बलि जैया,
भावार्थ: सूरदास जी का प्रस्तुत "पद" राग देव गंधार में बद्ध है। भगवान् बालकृष्ण मैया, बाबा और भैया कहने लगे हैं। सूरदास कहते हैं कि अब श्रीकृष्ण मुख से यशोदा को मैया-मैया नंदबाबा को बाबा-बाबा व बलराम को भैया कहकर पुकारने की पुकार लगती है। श्री कृष्ण बड़े ही शैतान हो गए हैं और नटखट भी हो गए हैं, उनके दूर खेलने चले जाने पर माता यशोदा ऊँचा चढ़कर श्री कृष्णा जी को पुकारती है और कहती हैं की दूर मत जाओ किसी की गाय तुम्हे चोट पंहुचा देगी . कन्हैया को नाम लेकर पुकारती हैं और कहती हैं कि लल्ला गाय तुझे मारेगी। सूरदास कहते हैं कि गोपियों व ग्वालों को श्रीकृष्ण की लीलाएं देखकर अचरज होता है। श्रीकृष्ण अभी छोटे ही हैं और लीलाएं भी उनकी अनोखी हैं। श्री कृष्ण जी की इन लीलाओं को देखकर सभी बधाइयां दे रहे हैं। सूरदास कहते हैं कि हे प्रभु! आपके इस रूप के चरणों की मैं बलिहारी जाता हूँ .
नंद महर सों बाबा बाबा अरु हलधर सों भैया,
ऊंच चढि़ चढि़ कहति जशोदा लै लै नाम कन्हैया।
दूरि खेलन जनि जाहु लाला रे! मारैगी काहू की गैया,
गोपी ग्वाल करत कौतूहल घर घर बजति बधैया,
सूरदास प्रभु तुम्हरे दरस कों चरननि की बलि जैया,
भावार्थ: सूरदास जी का प्रस्तुत "पद" राग देव गंधार में बद्ध है। भगवान् बालकृष्ण मैया, बाबा और भैया कहने लगे हैं। सूरदास कहते हैं कि अब श्रीकृष्ण मुख से यशोदा को मैया-मैया नंदबाबा को बाबा-बाबा व बलराम को भैया कहकर पुकारने की पुकार लगती है। श्री कृष्ण बड़े ही शैतान हो गए हैं और नटखट भी हो गए हैं, उनके दूर खेलने चले जाने पर माता यशोदा ऊँचा चढ़कर श्री कृष्णा जी को पुकारती है और कहती हैं की दूर मत जाओ किसी की गाय तुम्हे चोट पंहुचा देगी . कन्हैया को नाम लेकर पुकारती हैं और कहती हैं कि लल्ला गाय तुझे मारेगी। सूरदास कहते हैं कि गोपियों व ग्वालों को श्रीकृष्ण की लीलाएं देखकर अचरज होता है। श्रीकृष्ण अभी छोटे ही हैं और लीलाएं भी उनकी अनोखी हैं। श्री कृष्ण जी की इन लीलाओं को देखकर सभी बधाइयां दे रहे हैं। सूरदास कहते हैं कि हे प्रभु! आपके इस रूप के चरणों की मैं बलिहारी जाता हूँ .
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- सभी मिल मंगल गावो रे बिरज में कान्हाँ आये लिरिक्स Sabhi Mil Mangal Gaavo Re Biraj Lyrics
- जनम लियो नन्दलाल बिरज माँ धूम मची लिरिक्स Janam Liyo Nandlaal Biraj Me Dhoom Lyrics
- राधा तू ही है मेरी मैं हूँ तेरा पिया लिरिक्स Radha Tu Hi Hai Meri Main Hu Tera Piya Lyrics
- कृष्ण तुम्हारे ध्यान में आठों पहर रहा करूँ लिरिक्स Krishna Tumhare Dhyan Me Aatho Pahar Raha Karu Lyrics
- किसका तू श्याम ज़्यादा हैं तू मीरा का है लिरिक्स Kisaka Tu Shyam Jyada Hai Lyrics
- मेरा दिल है श्याम दीवाना दुनियाँ लिरिक्स Mera Dil Shyam Deewana Duniya Mare Tana Lyrics