सभी मिल मंगल गावो रे बिरज में कान्हाँ आये लिरिक्स Sabhi Mil Mangal Gaavo Re Biraj Lyrics

सभी मिल मंगल गावो रे बिरज में कान्हाँ आये लिरिक्स Sabhi Mil Mangal Gaavo Re Biraj Lyrics

 
सभी मिल मंगल गावो रे बिरज में कान्हाँ आये लिरिक्स Sabhi Mil Mangal Gaavo Re Biraj Lyrics

सभी मिल मंगल गावो रे, बिरज में कान्हाँ आये हैं,
सभी मिल, सभी मिल मङ्गल गावो रे,
सभी मिल मंगल गावो रे, बिरज में कान्हाँ आये हैं,

भादोअष्टमी काली रात में, देवकी माँ ने जाया,
विधिना की मरजी वासुदेव ने बिरज में है पहुँचाया,
धन्य हुई है आज यसोदा, नन्द बाबा हर्षाएं,
आया लाला, आया लाला, सबने थाल बजाए,
लोग फूले, लोग फूले ना समाये रे, बिरज में कान्हाँ आये हैं,
सभी मिल, सभी मिल मङ्गल गावो रे,
सभी मिल मंगल गावो रे, बिरज में कान्हाँ आये हैं,

साँवली सूरत कान्हाँ जी की मोटी मोटी अखियाँ,
सारे जगत में होने लगी है, कृष्ण जनम की बतियाँ,
द्वापर में अवतार प्रभु का प्रभु ने लीला रची है,
सारी बिरज नगरी में देखो, दरश की होड़ लगी है,
धरा को, धरा को धन्य बनाए रे, बिरज में कान्हाँ आये हैं,
सभी मिल मंगल गावो रे, बिरज में कान्हाँ आये हैं,

नटखट चंचल चितवन प्यारी, गूँज रही किलकारी,
अन्न धन सिक्का बाँटे नन्द जी, हुए मुदित नर नारी,
तीन लोक के स्वामी पर हैं, "चौखानी"(लेखक) बलिहारी,
लेके बलैया यसोदा मैया, लाल की नज़र उतारी,
के टोनी, के टोनी बधाई गाए रे, बिरज में कान्हाँ आये हैं,
सभी मिल मंगल गावो रे, बिरज में कान्हाँ आये हैं,
सभी मिल मंगल गावो रे, बिरज में कान्हाँ आये हैं,
सभी मिल, सभी मिल मङ्गल गावो रे,
सभी मिल मंगल गावो रे, बिरज में कान्हाँ आये हैं,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें