मैया जी से होगा मिलन धीरे धीरे भजन

मैया जी से होगा मिलन धीरे धीरे भजन

(मुखड़ा)
लग जाएगी लगन धीरे धीरे,
मैया जी से होगा मिलन धीरे धीरे,
मैया जी से होगा मिलन धीरे धीरे।।

(अंतरा)
कर ले भरोसा मैया पे प्यारे,
छोड़ दे झूठे जग के सहारे,
जुड़ जाएगा ये मन धीरे धीरे,
जुड़ जाएगा ये मन धीरे धीरे,
मैया जी से होगा मिलन धीरे धीरे।।

ज्ञानु सरिका कर ले समर्पण,
चरणों में कर दे खुद को तू अर्पण,
धड़क उठेगी अगन धीरे धीरे,
धड़क उठेगी अगन धीरे धीरे,
मैया जी से होगा मिलन धीरे धीरे।।

दिल को लगा ले चरणों में प्यारे,
हर्ष रहेगी संग ये तुम्हारे,
महसूस होगी छुअन धीरे धीरे,
महसूस होगी छुअन धीरे धीरे,
मैया जी से होगा मिलन धीरे धीरे।।

(अंतिम पुनरावृत्ति)
लग जाएगी लगन धीरे धीरे,
मैया जी से होगा मिलन धीरे धीरे,
मैया जी से होगा मिलन धीरे धीरे।।
 

माता रानी का बड़ा ही मधुर भजन ~ लग जायेगी लगन धीरे धीरे ~ Rajani Rajasthani ~ Mata Rani Bhajan 2021

Bhajan :- Lag Jayegi Lagan Dheere Dheere
Singer :- Rajani Rajasthani
Lyrics :- Vinod Agarwal ( Harsh )
Music :- Lovely Sharma 

Next Post Previous Post