क्यों खा रहा है ठोकर चल श्याम भजन

क्यों खा रहा है ठोकर चल श्याम की शरण भजन

 
क्यों खा रहा है ठोकर चल श्याम की शरण लिरिक्स Kyo Kha Raha Hai Thokar Chal Shyam Lyrics

क्यों खा रहा है ठोकर चल श्याम की शरण में,
मत वक़्त काट रोकर चल श्याम के शरण में,
क्यों खा रहा है ठोकर चल श्याम की शरण में,
 
कष्टों को तेरे हारेगा खुशियों से दामन भरेगा
ऐसा दयालु ये दाता है कल्याण तेरा करेगा
तू देख इसका होकर चल श्याम के शरण में  
क्यों खा रहा है ठोकर चल श्याम की शरण में,
 
रिश्तों को दिल से निभाता है सोइ उम्मीदें जगाता है
जिसका ना कोई सहारा है ये उसका खुद बन जाता है
जो आता यहाँ खोकर चल श्याम के शरण में  
क्यों खा रहा है ठोकर चल श्याम की शरण में,
 
ये हाथ जिसका पकड़ता है फिर वो कभी ना  भटकता है
बन जाता जन्मो का स्तिथि ये अपनों का ये ध्यान रखता है
"कुंदन" चरण को धोकर चल श्याम के शरण में
 क्यों खा रहा है ठोकर चल श्याम की शरण में,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
क्यों खा रहा है ठोकर? चल श्याम की शरण में | Shyam Sharan | Shyam Bhajan by Kundan Akela (Full HD)
Song: Shyam Sharan
Singer & Writer: Kundan Akela -9415825464
You may also like
Next Post Previous Post