ये कैसी क़सक तूनें इस दिल में लगा

ये कैसी क़सक तूनें इस दिल में लगा दी है

 
ये कैसी क़सक तूनें इस दिल में लगा Ye kaisi Kasak Tune Is Dil Me Laga Di Lyrics
 
ये कैसी क़सक तूनें, इस दिल में लगा दी है,
हमनें तुझे रो-रो के, हँसने की दुआ दी हैं,
जिसने हमें लूटा है, दिल भर की दुआ दी है,
यह कैसी क़सक तूनें, इस दिल में लगा दी है,

दीवाना हूँ मैं तेरे मिट जाऊँगा मैं तुझ पर,
इन इश्क शोलों को, जी भर के हवा दी है,
यह कैसी क़सक तूनें, इस दिल में लगा दी है,
 
दुनियाँ की हवाओँ से अब बुझ ना पाएगी,
तेरे नाम की यह शमा इस दिल में जला ली है,
यह कैसी क़सक तूनें, इस दिल में लगा दी है,
 
तुझे पाने की ख़ातिर मैं, खुद को भूल गया,
तेरी याद में ओ मोहन, दुनियाँ ही भुला दी है,
यह कैसी क़सक तूनें, इस दिल में लगा दी है,
 
तेरी यादों मे अपने दिन रात गुजरते है,
तेरे दर्द के सागर पे कस्ती ही डुबो दी है,
यह कैसी क़सक तूनें, इस दिल में लगा दी है,
 
ख़ैरात में माँगी थी जो आग मोहब्बत की ,
कुछ दिल में लगा ली है कुछ घर को लगा दी है,
 यह कैसी क़सक तूनें, इस दिल में लगा दी है,
 
जिंदा हूँ मगर मुझ में मरने की भी हिम्मत है,
उस कदर महोबत ने मुझे जिंदादिली दी है,
यह कैसी क़सक तूनें, इस दिल में लगा दी है,
यह कैसी कसक तूने, इस दिल में लगा दी हैं,
हमनें तुझे रो रो के, हँसने की दुआं दी है,
जिसने हमें लूटा है, दिल भर की दुआ दी है,
ये कैसी क़सक तूनें, इस दिल में लगा दी है,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Krishna Bhajan: Ye Kaisi Kasak Tune Is Dil Mein
Album Name: Shree Vrishbhanu Dulari Humein Pranan Se Pyari- Live Programme
Singer: Alka Goyal
Music Label: T-Series
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post