लड़ती है नज़र तुमसे तो लड़ने दे कन्हैया भजन

लड़ती है नज़र तुमसे तो लड़ने दे कन्हैया Ladati Hai Najar Tumse To Ladane De Kanhaiya

 
लड़ती है नज़र तुमसे तो लड़ने दे कन्हैया लिरिक्स Ladati Hai Najar Tumse To Ladane De Kanhaiya Lyrics
 
लड़ती है नज़र तुमसे तो लड़ने दे कन्हैया
तेरे नाम का नशा है तो चढ़ने दे कन्हैया

बरसों से जुबां चुप है और होंठ ये सिले हैं
मौका मिला तो बातें कुछ करने दे कन्हैया
तेरे नाम का नशा है तो चढ़ने दे कन्हैया

दीवार हर गिरा दो होने दो मिलान अपना
क्यों रोकते कदम हो इन्हे बढ़ने दो कन्हैया
तेरे नाम का नशा है तो चढ़ने दे कन्हैया

मुझे नहीं समझो मैं बेधड़क हूँ इशरत
मुझे आम नहीं समझो हम बेधड़क हैं आशिक़
हम प्यार कर रहे हैं तो करने दो कन्हैया
तेरे नाम का नशा है तो चढ़ने दे कन्हैया


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
लड़ती है नज़र तुमसे तो लड़ने दे कन्हैया | Beautiful Shyam Bhajan | Ishrat Jahan (Full HD Video)
Song: Ladti Hain Nazar Tumse
Singer: Ishrat Jahan
Lyricist: Pappu Bedhadak
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें