भगवान तुम्हारे मंदिर में मैं नया पुजारी आया
भगवान तुम्हारे मंदिर में, मैं नया पुजारी आया हूँ,
पूजा में कुछ भी लाया नहीं, बस अलख जगाने आया हूँ,
मन को तो बनाया मंदिर है, और सूरत तेरी बिठाई है,
पूजा की शक्ति दो भगवन, मैं शरण तुम्हारी आया हूँ,
भगवान तुम्हारे मंदिर में, मैं नया पुजारी आया हूँ,
गणिका को तारा था तुमने द्रोपदी की लाज बचाई थी,
अब बारी है मेरी प्रभु जी, यह याद दिलाने आया हूँ,
भगवान तुम्हारे मंदिर में, मैं नया पुजारी आया हूँ,
है बरसों की तो बात ही क्या, युग बीते तुमको पाने में,
अब तो आ जाओ मेरे भगवन,मैं तुम्हें मनाने आया हूँ,
भगवान तुम्हारे मंदिर में, मैं नया पुजारी आया हूँ,
इस बैर भाव की दुनियाँ में, कोई भी मित्र नहीं मिलता,
जब नाम सुना भगवन तेरा, तुम्हें मित्र बनाने आया हूँ,
भगवान तुम्हारे मंदिर में, मैं नया पुजारी आया हूँ,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
भगवान तुम्हारे मंदिर में मैं नया पुजारी आया हूँ || श्री हरि जी महाराज ||
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं