ग़र श्याम से मिलना है एक बात समझ ले लिरिक्स Gar Shyam Se Milana Hai Ek Baat Samajh Lyrics

ग़र श्याम से मिलना है एक बात समझ ले लिरिक्स Gar Shyam Se Milana Hai Ek Baat Samajh Lyrics

 
ग़र श्याम से मिलना है एक बात समझ ले लिरिक्स Gar Shyam Se Milana Hai Ek Baat Samajh Lyrics

मीरा भी हारी थीं, गिरधर को पायी थी,
विष अमृत कर पाया, मोहन को रिझाई थीं,
ननों में श्याम बसा, विष पान किया करना,
हारे का साथी है, सदा हार के तू रहना,

नरसिहं जब हारा था, सांवरिया आया था,
धर भेष सेठिये का, क्या माल लुटाया था,
तारोँ से तार मिला, मन पीड़ा सुना देना,
हारे का साथी है, सदा हार के तू रहना,

एक मित्र सुदामा था, सर्वस्व अपना हारा,
इस मुरली मनोहर ने, अपना सबकुछ वारा,
तू दीनहींन बनकर, चरणोँ में रहा करना,
हारे का साथी है, सदा हार के तू रहना,

घनश्याम से प्रीत लगा, देखो भक्त वत्सल हारे,
हारी हुई बाज़ी को, श्री श्याम जीता डाले,
कहे श्याम बहादुर तू, दर पे दे दे धरना,
हारे का साथी है, सदा हार के तू रहना,
गर श्याम से मिलना है, एक बात समझ लेंना,
हारे का साथी है, सदा हार के तू रहना,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

एक टिप्पणी भेजें