मैया मेरे दुःख हर ले भजन
मैया मेरे दुःख हर ले भजन
तेरे चरणों में सर को झुकावां,
मैया मेरे दुःख हर ले,
तेरे मुखड़े पर वारी वारी जावां
ओ, मैया मेरे दुःख हर ले,
(जय हो, जय हो, जय हो)
मंदिरा च रहण वाली सुनअरदासा,
मेरे भी तू घर आ, पूरी कर आसा,
पूरी कर आसा,
तेरी नाम की जोत मैं जलावा,
ओ मैया मेरे दुःख हर ले,
तेरे चरणों में सर को झुकावां,
मैया मेरे दुःख हर ले,
दुखड़े हजार मैया, कीनू कीनू दसां,
दुनिया है झूठी मैया, रूप तेरा सांचा,
तेरी चुनरी को हाथो से सजावा,
तेरे चरणों में सर को झुकावां,
मैया मेरे दुःख हर ले,
तेरे चरणों में सर को झुकावां,
मैया मेरे दुःख हर ले,
तेरे मुखड़े पर वारी वारी जावां
ओ, मैया मेरे दुःख हर ले,
(जय हो, जय हो, जय हो)
मैया मेरे दुःख हर ले,
तेरे मुखड़े पर वारी वारी जावां
ओ, मैया मेरे दुःख हर ले,
(जय हो, जय हो, जय हो)
मंदिरा च रहण वाली सुनअरदासा,
मेरे भी तू घर आ, पूरी कर आसा,
पूरी कर आसा,
तेरी नाम की जोत मैं जलावा,
ओ मैया मेरे दुःख हर ले,
तेरे चरणों में सर को झुकावां,
मैया मेरे दुःख हर ले,
दुखड़े हजार मैया, कीनू कीनू दसां,
दुनिया है झूठी मैया, रूप तेरा सांचा,
तेरी चुनरी को हाथो से सजावा,
तेरे चरणों में सर को झुकावां,
मैया मेरे दुःख हर ले,
तेरे चरणों में सर को झुकावां,
मैया मेरे दुःख हर ले,
तेरे मुखड़े पर वारी वारी जावां
ओ, मैया मेरे दुःख हर ले,
(जय हो, जय हो, जय हो)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer : Uday Soni - Mo. 08878181636
Writer : Govind Benam
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
