मंगल करनी चिंता हरनी माँ तू है सुखदाई लिरिक्स Mangal karni Chinta Harni Maa Lyrics
(जय माँ, जय माँ, जय माँ)
माये ने बूहे खोल, दर तेरे लाल आये हैं,
तेरे चरण में करने हम अरदास आए हैं,
मंगल करनी, चिंता हरनी, माँ तू है सुखदाई,
तेरे जो दर्शन ना हो तो आँख है भर आई,
नमो नमो अम्बे दुःख हरनी,
कितने पापी अत्याचारी,भोग रहें हैं माँ खुशियाँ,
निर्धन का ना पेट भरे, कैसे चलेगी ये दुनिया,
अब तू ही राह दिखा मैया,
भूखे को अन्न खिला मैया,
मंगल करनी, चिंता हरनी, माँ तू है सुखदाई,
तेरे जो दर्शन ना हो तो आँख है भर आई,
नमो नमो अम्बे दुःख हरनी,
तूने सबको दिया है सब क्यों भूल गई मुझको मैया,
कर फैलाए खड़े हैं क्यों खेल तू खेले है मैया,
अब चमत्कार दिखला दे माँ,नैनों की प्यास बुझा दे माँ,
मंगल करनी, चिंता हरनी, माँ तू है सुखदाई,
तेरे जो दर्शन ना हो तो आँख है भर आई,
नमो नमो अम्बे दुःख हरनी,
माये ने बूहे खोल, दर तेरे लाल आये हैं,
तेरे चरण में करने हम अरदास आए हैं,
मंगल करनी, चिंता हरनी, माँ तू है सुखदाई,
तेरे जो दर्शन ना हो तो आँख है भर आई,
नमो नमो अम्बे दुःख हरनी,
कितने पापी अत्याचारी,भोग रहें हैं माँ खुशियाँ,
निर्धन का ना पेट भरे, कैसे चलेगी ये दुनिया,
अब तू ही राह दिखा मैया,
भूखे को अन्न खिला मैया,
मंगल करनी, चिंता हरनी, माँ तू है सुखदाई,
तेरे जो दर्शन ना हो तो आँख है भर आई,
नमो नमो अम्बे दुःख हरनी,
तूने सबको दिया है सब क्यों भूल गई मुझको मैया,
कर फैलाए खड़े हैं क्यों खेल तू खेले है मैया,
अब चमत्कार दिखला दे माँ,नैनों की प्यास बुझा दे माँ,
मंगल करनी, चिंता हरनी, माँ तू है सुखदाई,
तेरे जो दर्शन ना हो तो आँख है भर आई,
नमो नमो अम्बे दुःख हरनी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer: Suraaj
Music Director: V. Pankaj
Lyrics: Raj Kumar Keshari
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- अम्बे तू है जगदम्बे काली लिरिक्स Ambe Tu Hai Jagdambe Lyrics
- आयी जागे वाली रात रौनका लागिया ने लिरिक्स Aayi Jage Wali Raat Lyrics
- भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे लिरिक्स Bhor Bhai Din Chadh Gaya Lyrics
- महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् लिरिक्स Mahishasura Mardini Stotra Lyrics
- श्री दुर्गा कवच लिरिक्स Shri Durga Kavach Lyrics
- श्रीदुर्गापदुद्धारकस्तोत्रं Shridurgapadudharka Strotam Lyrics