ओ श्याम जी हमें ना भुलाना लिरिक्स O Shyam Ji Hame Na Bhulana Lyrics

ओ श्याम जी हमें ना भुलाना लिरिक्स O Shyam Ji Hame Na Bhulana Lyrics

 
ओ श्याम जी हमें ना भुलाना लिरिक्स O Shyam Ji Hame Na Bhulana Lyrics

ओ श्याम जी हमें ना भुलाना
अपनी शरण मे दे दोठिकाना
मैं भटक गया था
कुछ उलझ गया था
मैंने देख लिया ये ज़माना
ओ मेरे साँवरे

प्रीत ये दुनिया जाने सारी
तू दाता है  मैं हूँ भिखारी
मुझे आना था इधर
मैं तो भूला डगर
अब पड़ रहा मुझे पछताना

मेरा चंचल मन भरमाया
सुख छोड़ा है दु:ख अपनाया
है ये दुनिया निगोढ़ी
आजमा कर छोड़ी
इस भँवर बीच नहीं रहना

तेरे दर से अब ना जाऊं
ज़िद अपनी मैं खूब निभाऊं
मैंने ली है कसम
मेरे साँवरे सनम
तुझे छोड कभी ना जाना


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
"लाल दुपट्टा उड़ गया " - फिल्मी तर्ज भजन | Lal Langota Lal Sinduri | Hanuman | Mukesh Kumar | Bhajan

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

एक टिप्पणी भेजें