मेरा श्याम प्यारा मेरे पास होता है Mera Shyam Pyara Mere Paas Hota Hai Bhajan
तुम श्याम मेरे,मैं हूँ तुम्हारा
जीने को काफी है,तेरा सहारा
हार के ये दिल मेरा जब उदास होता है
मेरा श्याम प्यारा मेरे पास होता है
जबसे बना है,तू हमसफ़र
आसां हुई है,हर एक डगर
खो गयी राहें मेंरी,रस्ता नया दिखला दिया
गिरूं तो संभालेगा,विश्वास होता है
मेरा श्याम प्यारा,मेरे पास होता है
सोचा यही था,कुछ ना बचा
पर खेल तूने,ऐसा रचा
ये कृपा तेरी प्रभु,मैं हारता भी जीत गया
सदा साथ होने का,एहसास होता है
मेरा श्याम प्यारा,मेरे पास होता है
चलता रहा है,ये सिलसिला
दर से तेरे ही,सब कुछ मिला
और क्या मांगे सचिन,तुमको तुम्ही से मांग लिया
तन मन में तेरा ही,एक वास होता है
मेरा श्याम प्यारा मेरे पास होता है
जीने को काफी है,तेरा सहारा
हार के ये दिल मेरा जब उदास होता है
मेरा श्याम प्यारा मेरे पास होता है
जबसे बना है,तू हमसफ़र
आसां हुई है,हर एक डगर
खो गयी राहें मेंरी,रस्ता नया दिखला दिया
गिरूं तो संभालेगा,विश्वास होता है
मेरा श्याम प्यारा,मेरे पास होता है
सोचा यही था,कुछ ना बचा
पर खेल तूने,ऐसा रचा
ये कृपा तेरी प्रभु,मैं हारता भी जीत गया
सदा साथ होने का,एहसास होता है
मेरा श्याम प्यारा,मेरे पास होता है
चलता रहा है,ये सिलसिला
दर से तेरे ही,सब कुछ मिला
और क्या मांगे सचिन,तुमको तुम्ही से मांग लिया
तन मन में तेरा ही,एक वास होता है
मेरा श्याम प्यारा मेरे पास होता है
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Mera SHyam Pyara
Singer Upasana Mehta
Lyrics Sachin Tulsiyan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- रहे जनम जनम का तेरा मेरा साथ सांवरे Rahe Janam Janam Ka Tera Mera Sath
- दयालु दया की कर दे नज़र Dayalu Daya Ki kar De Najar
- आया जन्मदिन श्याम का बोलो हैप्पी बडे Aaya Janam Din Shyan Ka
- पल्लो देख ले बिछा के खुल रहियो बाबा को दरबार Pallo Dekh Le Bichha Ke Lrycs
- दे दो सहारा श्याम मैं जग से हारा De Do Sahara Shyam
- आँख खुलते ही दर्शन हो जाए तेरा Aankh Khulate Hi Darshan
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |