मेरा तो सहारा श्याम तू है लिरिक्स Mera To Sahara Shyam Tu Hai Lyrics
लोगों के सहारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा, श्याम तू है,
आसमाँ में तारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा श्याम तू है,
जिस दिन से बाबा तेरा सहारा मिला है,
उस दिन से बाबा बड़ा चैन मिला है,
दुनियाँ में नजरे बड़े होंगे,
मेरा तो नज़ारा श्याम तू है,
लोगों के सहारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा, श्याम तू है,
साथ तेरा मिल गया जो, मेरी खुशनसीबी है,
तू है संग तो अमीरी, तुझ बिन गरीबी है,
दुनियाँ में हीरे बड़े होंगे,
मेरा तो नगीना तू है,
लोगों के सहारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा, श्याम तू है,
खुश हूँ के बाबा तू मेरे आस पास है,
"कैन्हैया" (कन्हैया मित्तल जी ) का खाटू वाले,
तू ही तो खास है,
लोगो के समय ख़राब होगे,
मेरा तो समय ही श्याम तू है,
लोगों के सहारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा, श्याम तू है,
मेरा तो सहारा, श्याम तू है,
आसमाँ में तारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा श्याम तू है,
जिस दिन से बाबा तेरा सहारा मिला है,
उस दिन से बाबा बड़ा चैन मिला है,
दुनियाँ में नजरे बड़े होंगे,
मेरा तो नज़ारा श्याम तू है,
लोगों के सहारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा, श्याम तू है,
साथ तेरा मिल गया जो, मेरी खुशनसीबी है,
तू है संग तो अमीरी, तुझ बिन गरीबी है,
दुनियाँ में हीरे बड़े होंगे,
मेरा तो नगीना तू है,
लोगों के सहारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा, श्याम तू है,
खुश हूँ के बाबा तू मेरे आस पास है,
"कैन्हैया" (कन्हैया मित्तल जी ) का खाटू वाले,
तू ही तो खास है,
लोगो के समय ख़राब होगे,
मेरा तो समय ही श्याम तू है,
लोगों के सहारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा, श्याम तू है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- कारोबार मेरो बालाजी चलावे Karobar Mero Balaji Chalaave
- हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है मीनिंग Hara Hu Baba Meaning
- मैं फिर से खाटू आ गया भजन Main Phir Se Khatu Aa Gaya
- 25 दिसम्बर को तुलसी दिवस हम मनायेंगें Pacchis Disamber Ko Tulasi Diwas
- भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है Bhigi Palakon Ne Shyam Pukara
- रंग (मुझे चढ़ गया श्याम का रंग) Rang (Mujhe Chadh Gaya Shyam Ka Rang )
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |