मेरा तो सहारा श्याम तू है भजन
मेरा तो सहारा श्याम तू है
लोगों के सहारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा, श्याम तू है,
आसमाँ में तारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा श्याम तू है,
जिस दिन से बाबा तेरा सहारा मिला है,
उस दिन से बाबा बड़ा चैन मिला है,
दुनियाँ में नजरे बड़े होंगे,
मेरा तो नज़ारा श्याम तू है,
लोगों के सहारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा, श्याम तू है,
साथ तेरा मिल गया जो, मेरी खुशनसीबी है,
तू है संग तो अमीरी, तुझ बिन गरीबी है,
दुनियाँ में हीरे बड़े होंगे,
मेरा तो नगीना तू है,
लोगों के सहारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा, श्याम तू है,
खुश हूँ के बाबा तू मेरे आस पास है,
"कैन्हैया" (कन्हैया मित्तल जी ) का खाटू वाले,
तू ही तो खास है,
लोगो के समय ख़राब होगे,
मेरा तो समय ही श्याम तू है,
लोगों के सहारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा, श्याम तू है,
मेरा तो सहारा, श्याम तू है,
आसमाँ में तारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा श्याम तू है,
जिस दिन से बाबा तेरा सहारा मिला है,
उस दिन से बाबा बड़ा चैन मिला है,
दुनियाँ में नजरे बड़े होंगे,
मेरा तो नज़ारा श्याम तू है,
लोगों के सहारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा, श्याम तू है,
साथ तेरा मिल गया जो, मेरी खुशनसीबी है,
तू है संग तो अमीरी, तुझ बिन गरीबी है,
दुनियाँ में हीरे बड़े होंगे,
मेरा तो नगीना तू है,
लोगों के सहारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा, श्याम तू है,
खुश हूँ के बाबा तू मेरे आस पास है,
"कैन्हैया" (कन्हैया मित्तल जी ) का खाटू वाले,
तू ही तो खास है,
लोगो के समय ख़राब होगे,
मेरा तो समय ही श्याम तू है,
लोगों के सहारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा, श्याम तू है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
जीवन की हर राह में सच्चा साथ वही है, जो मन को अटूट विश्वास दे। दुनिया भले दूसरों के सहारे, धन-दौलत या चमक-दमक को बड़ा माने, पर सच्ची शांति और सुख उसी में है, जो प्रभु के चरणों में बसता है। जैसे आकाश में तारे चमकते हैं, पर सूरज के बिना दिन अधूरा है, वैसे ही जीवन में कितने ही सहारे हों, प्रभु का सहारा ही अंतिम सत्य है।
जब से मन ने प्रभु का नाम लिया, एक अनमोल चैन मिला, जो दुनिया की कोई नजर या वैभव नहीं दे सकता। जैसे हीरा कीमती होता है, पर उसकी चमक प्रभु की कृपा के बिना फीकी है, वैसे ही जीवन का असली रत्न वही प्रभु है। उसका साथ मिलना सबसे बड़ी संपत्ति है, और उसका अभाव ही सच्ची गरीबी।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |