मेरा तो सहारा श्याम तू है भजन लिरिक्स

मेरा तो सहारा श्याम तू है लिरिक्स Mera To Sahara Shyam Tu Hai Lyrics

 
मेरा तो सहारा श्याम तू है लिरिक्स Mera To Sahara Shyam Tu Hai Lyrics

लोगों के सहारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा, श्याम तू है,
आसमाँ में तारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा श्याम तू है,

जिस दिन से बाबा तेरा सहारा मिला है,
उस दिन से बाबा बड़ा चैन मिला है,
दुनियाँ में नजरे बड़े होंगे,
मेरा तो नज़ारा श्याम तू है,
लोगों के सहारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा, श्याम तू है,

साथ तेरा मिल गया जो, मेरी खुशनसीबी है,
तू है संग तो अमीरी, तुझ बिन गरीबी है,
दुनियाँ  में हीरे बड़े होंगे,
मेरा तो नगीना तू है,
लोगों के सहारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा, श्याम तू है,

खुश हूँ के बाबा तू मेरे आस पास है,
"कैन्हैया" (कन्हैया मित्तल जी ) का खाटू वाले,
तू ही तो खास है,
लोगो के समय ख़राब होगे,
मेरा तो समय ही श्याम तू है,
लोगों के सहारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा, श्याम तू है,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें