मेरे दिल को चुराया कन्हैया ने भजन
मेरे दिल को चुराया कन्हैया ने,
मुझे अपना बनाया कन्हैया ने,
मेरे दिल को चुराया कन्हैया ने,
इक दिल ही तो था वो भी तुम ले गए,
ज़िंदगी भर तड़पने का गम दे गए,
प्यार का रंग चढ़ाया कन्हैया ने,
मुझें अपना बनाया कन्हैया ने,
मेरे दिल को चुराया कन्हैया ने,
इतना करके भी दर्शन दिखाता नहीं,
तांन मुरली कि मीठी सुनाता नहीं,
ऐसा चक्कर चलाया कन्हैया ने,
मुझें अपना बनाया कन्हैया ने,
मेरे दिल को चुराया कन्हैया ने,
कोई पाग़ल कहें या दीवाना कहें,
इनकी ख़ातिर ज़माने के तानें सहे,
हम को ऐसा फँसाया कन्हैया ने,
मुझें अपना बनाया कन्हैया ने,
मेरे दिल को चुराया कन्हैया ने,
प्रीत चरणों में तेरी लगाई प्रभु,
झूठी दुनियाँ भी हमने भुलाई प्रभु,
रोग कैसा लगाया कन्हियां ने,
मुझें अपना बनाया कन्हैया ने,
मेरे दिल को चुराया कन्हैया ने,
श्याम सुन्दर मुझे और तरसाओं ना,,
कर दया अब अपनाओं ना,
क्यों ये बंधन बंधाया कन्हियां ने,
मुझें अपना बनाया कन्हैया ने,
मेरे दिल को चुराया कन्हैया ने,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Super Hit Shyam Bhajan
Shishodia Cassettes Presents
Song Name = Mere Dil Ko Churaya Kanhaiya Ne
Singer = Neelam Sharma Delhi
Writer = Shyam Sunder Ji
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं