ओ लीले घोड़े वाले हमें खाटूधाम बुला ले भजन
हर पल बाबा याद तुम्हारी आती है,
याद तुम्हारीं खाटू धाम बुलाती है,
हम तो हैं बस विनती, करने वाले,
अब तो रहा जाए ना,
ओ लीले घोड़े वाले, हमें खाटूधाम बुला ले,
अँखिया तुम्हें देखन को तरसे,
याद तुम्हारी में टिप टिप ये बरसे,
मन भर रहा है है अपना फिकर से,
आये तो आएँ हम किस डगर से,
तुम्ही दिखा दो हमें रास्ते,
ओ लीले घोड़े वाले हमें खाटूधाम बुला ले,
हम तो हैं अब सपने ये बुनते,
देखे हमें जब अपनों में चुनते,
इतना यकीन इतना है भरोसा,
हारे हुओ की जल्दी हो सुनते,
अब तो बुला ले हमें साँवरे,
ओ लीले घोड़े वाले,हमें खाटू धाम बुला ले,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ओ लीले घोड़े वाले हमें खाटूधाम बुला ले | Lockdown Shyam Bhajan | Tinka Soni | O Leele Ghode Wale (HD)
Song: O Leele Ghode Wale Hame Khatudham Bula Le
Singer & Writer: Tinka Soni
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं