नज़र उतारे बाबा की भजन लिरिक्स

नज़र उतारे बाबा की लिरिक्स Najar Utaare Baba Ki Bhajan

 
नज़र उतारे बाबा की लिरिक्स Najar Utaare Baba Ki Lyrics

सज धज के बैठे श्याम, और मंद मंद मुस्काए,
सज धज के बैठे श्याम, और मंद मंदमुस्काये,
आओ, नजर उतारें बाबा की,
नज़र उतारें बाबा की,
कहीं इनको नज़र ना, लग जाये,
कहीं इनकों नज़र ना लग जाए,

कोई काजल डिबिया ले आओ,
कोई क़ाजल डिबिया ले आओ,
मेरे बाबा को टीका लगा जाओ,
मेरे बाबा को टीका लगा जाओ,
मेरे प्यारे प्यारे बाबा को,
प्यारे प्यारें बाबा को,
भक्तों की नज़र ना लग जाए,
भगतों की नजर ना लग जाये,

मेरे बाबा का मुखड़ा भोला है,
फूलों में चंदा लिपटा है,
इस सोणे सोणे मुखड़े को,
चंदा की नज़र ना लग जाए,
चंदा की नज़र ना लग जाये,

मेरे बाबा की लीला न्यारी है,
तेरी सुन्दर छवि पियारी है,
मेरे बाबा की लीला न्यारी है,
तेरी छवि प्यारी है,
इस जग के पालन हारे को,
कहीं खुद की नज़र ना लग जाए,
आओ, नजर उतारें बाबा की,
नज़र उतारें बाबा की,
कहीं इनको नज़र ना, लग जाये,
कहीं इनकों नज़र ना लग जाए,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 

Singer - Sunita Bagri
Artist - Sunita Bagri
Music - Mr Remo
Video - Mr Remo & Sanjay


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें