सम्भालो मुझको सांवरिया भजन

सम्भालो मुझको सांवरिया भजन

 
सम्भालो मुझको सांवरिया लिरिक्स Sambhalo Mujhko Sanvariya Lyrics

सम्भालो मुझको सांवरिया मेरा बस तू सहारा है
सहारा तू है हारे का मेरा भी तू अधारा है

भरोसा तुम पे है मेरा तू ही किस्मत बदलता है
भवर में नैया है मेरी उसी का तू किनारा है
सम्भालो मुझको सांवरिया मेरा बस तू सहारा है
सहारा तू है हारे का मेरा भी तू अधारा है

नजारा तेरी शक्ति का ये दुनिया  कब से देख रही
मुझे नजरो में लेकर के बता दो सबसे प्यारा है
सम्भालो मुझको सांवरिया मेरा बस तू सहारा है
सहारा तू है हारे का मेरा भी तू अधारा है

जगत है आज बेढंगा संभाला तूने आकर के
सब्र  दिल से है सक्षम को यकीन तुम पे हमारा है
सम्भालो मुझको सांवरिया मेरा बस तू सहारा है
सहारा तू है हारे का मेरा भी तू अधारा है


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 

Song: Sambhalo Mujhko Sanwriya
Singer Subhash Deewana 9416357568

Lyrics Jatin Bhatt Saksham


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post