सांवरे तुझ पर तन मन ये वारा है भजन
सांवरे तुझ पर तन मन ये वारा है भजन
ओ सांवरे तुझ पर तन मन ये वारा है
पल भर मे तूने मेरा, पल भर मे तूने मेरा
जीवन सवारा है,
ओ सांवरे तुझ पर तन मन ये वारा है
तेरे ही तो दम पर बाबा मेरी जिंदगानी
जीवन की सारी बातें नहीं तुझ से छानी
जमीन से उठाकर मुझको
फलक पर बिठाया है,
ओ सांवरे तुझ पर तन मन ये वारा है
भटकता रहा मै दर दर,मिला ना किनारा
हारूंगा कैसे संग है, हारे का सहारा
तुमने माझी बन नैया को
तुमने माझी बन नैया को
किनारे लगाया है,
ओ सांवरे तुझ पर तन मन ये वारा है
तुमसे बना है मेरा, जीवन सुहाना
बिन तेरे चरणों के, अब नहीं है ठिकाना
कही और जाऊ कैसे, कही और जाऊ कैसे
तू ही मेरा प्यारा है,
ओ सांवरे तुझ पर तन मन ये वारा है
पंकज को श्याम जैसी, यारी ना मिलेगी
बिन तेरे ओ बाबा दिल की
क्यारी ना खिलेगी,
डूब मै रहा था मुझकोतूने ही उभारा है,
पल भर मे तूने मेरा, पल भर मे तूने मेरा
जीवन सवारा है,
ओ सांवरे तुझ पर तन मन ये वारा है
तेरे ही तो दम पर बाबा मेरी जिंदगानी
जीवन की सारी बातें नहीं तुझ से छानी
जमीन से उठाकर मुझको
फलक पर बिठाया है,
ओ सांवरे तुझ पर तन मन ये वारा है
भटकता रहा मै दर दर,मिला ना किनारा
हारूंगा कैसे संग है, हारे का सहारा
तुमने माझी बन नैया को
तुमने माझी बन नैया को
किनारे लगाया है,
ओ सांवरे तुझ पर तन मन ये वारा है
तुमसे बना है मेरा, जीवन सुहाना
बिन तेरे चरणों के, अब नहीं है ठिकाना
कही और जाऊ कैसे, कही और जाऊ कैसे
तू ही मेरा प्यारा है,
ओ सांवरे तुझ पर तन मन ये वारा है
पंकज को श्याम जैसी, यारी ना मिलेगी
बिन तेरे ओ बाबा दिल की
क्यारी ना खिलेगी,
डूब मै रहा था मुझकोतूने ही उभारा है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Sanwrein Tujh Per Tan Man Wara
Singer & Lyricist: Pankaj Sharma ( 9518631075)
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
