साँसों की सरगम पे गाओ राधा राधा
(सा, रे, ग, म प, ध ,नि, सा ,नि, ध, प, म, प, ध)
साँसों की सरगम पे गाओ राधा राधा राधा,
मोहन की मुरली का हर सुर,
राधा नाम पुकारे,
सोते जगते कान्हा केवल राधा नाम पुकारे,
नटवर नागर कृष्ण कन्हैया राधा के बिन आधा,
साँसों की सरगम पे गाओ राधा राधा राधा,
जिनके दर्शन पाने को शिव नारी बनकर आते
जिनके चरणों के रज पाने सुर, नर, मुनि ललचाते
राधा के पावन चरणों में करलो प्रीत अगाधा
साँसों की सरगम पे गाओ राधा राधा राधा
कोई कहे रमा ब्राह्मणी कोई मातु भवानी
भक्तों के मन को तो केवल भली लगे ब्रजरानी
जिसका सुमिरन करते ही मिट जाती भव की बाधा
साँसों की सरगम पे गाओ राधा राधा राधा
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
स्वर:- पं.श्री अमितानंद जीशब्द रचना:-डॉ. रामवल्लभ आचार्य
संगीत व रिकॉर्डिंग :- स्टूडियो हार्टबीट जबलपुर
बब्लू मैथ्यू
Graphics : Sushil Yadav
Editor : Manish verma
Youtube : Manish Verma
Director : Mohan Sundrani
Producer : Lakhi Sundrani
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं