बोल मेरे मनुआ साईं राम बोल
साई राम, साई राम, साई राम बोल
बोल मेरे मनवा साईं राम बोल,
मन घबराये, मन बहकाए, तो साई राम बोल,
बोल मेरे संग-संग, साई राम बोल,
साई राम, साई राम, साई राम बोल
बोल मेरे मनवा साईं राम बोल,
बोल मेरे संग-संग, साई राम बोल,
श्रद्धा सबुरी को मन में बसा के,
साई के नाम का दीप ज़ला के,
किस्मत के बंद द्वार तू खोल,
बोल मेरे संग-संग, साई राम बोल,
बिन माँगे मेरे साई सब देंगे,
बीच भँवर नैया पार करेंगे,
मन धीरज रख ओम साई बोल,
बोल मेरे संग-संग, साई राम बोल,
विघ्न विनाशक सतगुरु साईं,
मात पिता और गुरु भी साई,
सतगुरु साई अति अनमोल,
बोल मेरे संग-संग, साई राम बोल,
साई राम, साई राम, साई राम बोल
बोल मेरे मनवा साईं राम बोल,
मन घबराए, मन बहकाए, तो साई राम बोल,
बोल मेरे संग-संग, साई राम बोल,
साई राम, साई राम, साई राम बोल
बोल मेरे मनवा साईं राम बोल,
बोल मेरे संग-संग, साई राम बोल,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song - Sai Ram Bol
Singer - SONU VISHWAKARMALyricist - SONU VISHWAKARMA
Music - Surendra
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं