बोल मेरे मनुआ साईं राम बोल भजन

बोल मेरे मनुआ साईं राम बोल भजन

 
बोल मेरे मनुआ साईं राम बोल Bol Mere Manua Sai Ram Bol Lyrics

साई राम, साई राम, साई राम बोल
बोल मेरे मनवा साईं राम बोल,
मन घबराये, मन बहकाए, तो साई राम बोल,
बोल मेरे संग-संग, साई राम बोल,
साई राम, साई राम, साई राम बोल
बोल मेरे मनवा साईं राम बोल,
बोल मेरे संग-संग, साई राम बोल,
 
श्रद्धा सबुरी को मन में बसा के,
साई के नाम का दीप ज़ला के,
किस्मत के बंद द्वार तू खोल,
बोल मेरे संग-संग, साई राम बोल,
 
बिन माँगे मेरे साई सब देंगे,
बीच भँवर नैया पार करेंगे,
मन धीरज रख ओम साई बोल,
बोल मेरे संग-संग, साई राम बोल,
 
विघ्न विनाशक सतगुरु साईं,
मात पिता और गुरु भी साई,
सतगुरु साई अति अनमोल,
बोल मेरे संग-संग, साई राम बोल,
साई राम, साई राम, साई राम बोल
बोल मेरे मनवा साईं राम बोल,
मन घबराए, मन बहकाए, तो साई राम बोल,
बोल मेरे संग-संग, साई राम बोल,
साई राम, साई राम, साई राम बोल
बोल मेरे मनवा साईं राम बोल,
बोल मेरे संग-संग, साई राम बोल,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Song - Sai Ram Bol
Singer - SONU VISHWAKARMA
Lyricist - SONU VISHWAKARMA
Music - Surendra

यह भजन भी देखिये
Next Post Previous Post