साँवलिया सूरत मोहनियाँ मूरत भजन
साँवलिया सूरत मोहनियाँ मूरत,
नैन कजरारे, प्यारे मोहन के,
राधा बावरी दीवानी मोहन की,
प्रीत कहानी सुनों राजन की
सांवलिया सूरत मोहनियाँ,
मूरत नैन कजरारे, प्यारे मोहन के,
ग्वालिन संग जब डाले डेरा,
शेष गोवर्धन उठाये फेरा,
मुरली मुधर मन भावन की,
प्रीत कहानी सुनों माधव की,
साँवलिया सूरत मोहनियाँ मूरत,
नैन कजरारे, प्यारे मोहन के,
वृंदावन में रास रचायो,
यशोमती मैया को, खूब सतायो,
गोपियां संग दही माखन की,
प्रीत कहानी सुनो माधव की
साँवलिया सूरत मोहनियाँ मूरत,
नैन कजरारे, प्यारे मोहन के,
साँवलिया सूरत मोहनियाँ मूरत,
नैन कजरारे, प्यारे मोहन के,
राधा बावरी दीवानी मोहन की,
प्रीत कहानी सुनों राजन की
सांवलिया सूरत मोहनियाँ,
मूरत नैन कजरारे, प्यारे मोहन के,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
सांवलिया सूरत Sanwaliya Surat I BANDANA SINHA, Krishna Bhajan, Prabhu Vandan,Full Audio Krishna Bhajan: Sanwaliya Surat
Singer: Bandana SinhaComposer: Makarand Kadam
Author: Bandana Sinha
Album Name: Prabhu Vandan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं