मात अंग चोला साजे हर एक रंग भजन

मात अंग चोला साजे हर एक रंग चोला भजन

(मुखड़ा)
मात अंग चोला साजे,
हर एक रंग चोला साजे,
मात की महिमा देखो,
ज्योत दिन-रैना जागे,
मात अंग चोला साजे,
हर एक रंग चोला साजे।।

(अंतरा)
तू ओढ़े लाल चुनरिया,
गहनों से करे श्रृंगार,
शेरों पर करे सवारी,
तू शक्ति का अवतार,
तेरे तेज भरे दो नैना,
तेरे अधरों पर मुस्कान,
तेरे द्वारे शीश झुकाए,
क्या निर्बल, क्या बलवान,
तेरे ही नाम का, माता,
जगत में डंका बाजे,
मात अंग चोला साजे,
हर एक रंग चोला साजे।।

ऊँचा है मंदिर तेरा,
ऊँचा तेरा स्थान,
दानी क्या कोई दूजा,
माँ, होगा तेरे समान,
जो आए श्रद्धा लेके,
वो ले जाए वरदान,
हे माता, तू भक्तों के,
सुख-दुःख का रखे ज्ञान,
तेरे चरणों में आके,
भाग्य कैसे ना जागे,
मात अंग चोला साजे,
हर एक रंग चोला साजे।।

(पुनरावृति)
मात अंग चोला साजे,
हर एक रंग चोला साजे,
मात की महिमा देखो,
ज्योत दिन-रैना जागे,
मात अंग चोला साजे,
हर एक रंग चोला साजे।।
 


Maat Ang Chola Saaje By Mahendra Kapoor.
Next Post Previous Post