श्यामा तेरे चरणों की ग़र धूल भजन
श्यामा तेरे चरणों की ग़र धूल जो मिल जाए भजन
श्यामा तेरे चरणों की, ग़र धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी तक़दीर बदल जाए,
राधे तेरी कृपा तो दिन रात बरसती है,
एक बूँद जो मिल जाए, मन की कली खिल जाए,
श्यामा तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए,
यह मन बड़ा चंचल है, कैसे तेरा भजन करूँ,
जितना इसे समझाऊँ, उतना ही मचल जाए,
राधा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए,
नज़रों से गिराना ना, चाहे जो भी सजा देना,
नज़रों से जो घिर जाए, मुश्किल ही संभल पाए,
श्यामा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए,
राधे इस जीवन की बस एक तमन्ना है,
तुम सामने हो मेरे, मेरा दम ही निकल जाए,
राधा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए,
श्यामा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए,
राधा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी तक़दीर बदल जाए,
राधे तेरी कृपा तो दिन रात बरसती है,
एक बूँद जो मिल जाए, मन की कली खिल जाए,
श्यामा तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए,
यह मन बड़ा चंचल है, कैसे तेरा भजन करूँ,
जितना इसे समझाऊँ, उतना ही मचल जाए,
राधा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए,
नज़रों से गिराना ना, चाहे जो भी सजा देना,
नज़रों से जो घिर जाए, मुश्किल ही संभल पाए,
श्यामा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए,
राधे इस जीवन की बस एक तमन्ना है,
तुम सामने हो मेरे, मेरा दम ही निकल जाए,
राधा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए,
श्यामा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए,
राधा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer - Ravi Raj
Song - radhe tere charno ke dhol
Label :- Jai Shree Shyaam - Bhakti
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- बाबा श्याम मेरो काम थाने ही पटाणो है Baba Shyam Mero Kam Bhajan
- आ श्याम शरण में प्यारे Aa Shyam Sharan Me Pyare
- आई जी होली हो जाओ तैयार Aayi Ji Holi Ho Jao Taiyar
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
