श्यामा तेरे चरणों की ग़र धूल जो मिल जाए लिरिक्स Shyama Tere Charanon Ki Gar Dhool Jo Lyrics
श्यामा तेरे चरणों की, ग़र धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी तक़दीर बदल जाए,
राधे तेरी कृपा तो दिन रात बरसती है,
एक बूँद जो मिल जाए, मन की कली खिल जाए,
श्यामा तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए,
यह मन बड़ा चंचल है, कैसे तेरा भजन करूँ,
जितना इसे समझाऊँ, उतना ही मचल जाए,
राधा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए,
नज़रों से गिराना ना, चाहे जो भी सजा देना,
नज़रों से जो घिर जाए, मुश्किल ही संभल पाए,
श्यामा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए,
राधे इस जीवन की बस एक तमन्ना है,
तुम सामने हो मेरे, मेरा दम ही निकल जाए,
राधा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए,
श्यामा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए,
राधा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी तक़दीर बदल जाए,
राधे तेरी कृपा तो दिन रात बरसती है,
एक बूँद जो मिल जाए, मन की कली खिल जाए,
श्यामा तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए,
यह मन बड़ा चंचल है, कैसे तेरा भजन करूँ,
जितना इसे समझाऊँ, उतना ही मचल जाए,
राधा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए,
नज़रों से गिराना ना, चाहे जो भी सजा देना,
नज़रों से जो घिर जाए, मुश्किल ही संभल पाए,
श्यामा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए,
राधे इस जीवन की बस एक तमन्ना है,
तुम सामने हो मेरे, मेरा दम ही निकल जाए,
राधा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए,
श्यामा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए,
राधा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer - Ravi Raj
Song - radhe tere charno ke dhol
Label :- Jai Shree Shyaam - Bhakti
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- राधे का श्याम जाने सारा बृज धाम Radhey Ka Shyam Jaane Sara Brij Dham
- राधा द्वार खोल दे हम से हँस बोल दे Radha Dwar Khol De Hum Se Hans Bol De
- श्रीराधा रानी महारानी मेरी इक बिनती सुण Shri Radha Rani Maharani
- हे राधे रो रो जाता दिल बुला लो अब तो बरसाना Hey Radhey Ro Ro Jata Dil
- राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे कम्पलीट Radhey Radhey Barsane Wali
- मीठे रस से भरियोड़ी राधा रानी लागे Meethe Ras Se Bhariyodi Radha Rani Lage
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |