वीर हनुमान चले देखो धूम धाम से
वीर हनुमान चले, देखो धूम धाम से,
तम्बू भी तनेगा तो, तनेगा धूंम धाम से,
राम काज पूरा होगा, बड़े धूम धाम से,
युद्ध भी ठनेगा तो ठनेगा, धूम धाम से,
सागर को लांघ गए बजरंग, धूम धाम से,
माँ सीता की खोज में निकले, बजरंग धूम धाम से,
वीर हनुमान चले, देखो धूम धाम से,
राम जी करा रहे हैं, राम जी का काम,
राम जी के काम में, काहे का आराम है,
लंका में बजरंगी पहुँचे, सुना राम नाम है,
विभीषण से मिल के जाना, कैसा लंका धाम है,
अशोक वाटिका पहुँचे , गाया राम नाम है,
वीर हनुमान चले, देखो धूम धाम से,
अंगूठी निशानी थी, सुनाया राम हाल है,
माता ना घबराना, अब तो आया रावण काल है,
भूख लगी तब बोले बजरंग, फल खाऊ मैं शान से,
रखवारे जब पकड़न लागे, मारा उने जान से,
राम भक्त कभी ना, डरेगा परिणाम से,
वीर हनुमान चले, देखो धूम धाम से,
ब्रह्मा जी का मान रखा, बँधे ब्रह्म पाश में,
रावण को समझाया, ज्यादा उड़ो ना आकाश में,
पूँछ में लगा दो आग, बोला रावण मान से,
पूँछ लम्बी कर दी बजरंग, गहरी सी मुस्कान से,
लंका को जलाया देखो, बड़े धूम धूम धाम से,
वीर हनुमान चले, देखो धूम धाम से,
तम्बू भी तनेगा तो, तनेगा धूम धाम से,
राम काज पूरा होगा, बड़े धूम धाम से,
युद्ध भी ठनेगा तो ठनेगा, धूम धाम से,
सागर को लांग गए बजरंग, धूम धाम से,
माँ सीता की खोज में निकले, बजरग धूम धाम से,
वीर हनुमान चले, देखो धूम धाम से,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Tambu Bhee Tanega Dhumdhaam Se · Rajesh Mishra(Mishra Bandhu)Shree Ram Bhajanamrit
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं