मैं कितना अधम हूँ ये तुम ही जानो भजन
मैं कितना अधम हूँ ये तुम ही जानो भजन
मैं कितना अधम हूँ
ये तुम ही जानो
मैं क्या चाहता हूँ
ये तुम ही जानो
मैं कितना अधम हूँ
ये तुम ही जानो।
ना दीनता है ना भाव भक्ति
ना कुछ भजन है ना आत्मशक्ति
मैं क्या देखता हूँ
ये तुम ही जानो
मैं कितना अधम हूँ
ये तुम ही जानो।
दुनिया से मुझको फुर्सत ना मिलती
तक़दीर की मेरी अटकन ना मिटती
मैं क्या मांगता हूँ
ये तुम ही जानो
मैं कितना अधम हूँ
ये तुम ही जानो।
यही दर्द दिल में तड़पन है भारी
तेरे दर पे आया आगे मर्ज़ी तुम्हारी
मैं पागल बना हूँ
ये तुम ही जानो
मैं कितना अधम हूँ
ये तुम ही जानो।
मैं कितना अधम हूँ
ये तुम ही जानो
मैं क्या चाहता हूँ
ये तुम ही जानो
मैं कितना अधम हूँ
ये तुम ही जानो।
ये तुम ही जानो
मैं क्या चाहता हूँ
ये तुम ही जानो
मैं कितना अधम हूँ
ये तुम ही जानो।
ना दीनता है ना भाव भक्ति
ना कुछ भजन है ना आत्मशक्ति
मैं क्या देखता हूँ
ये तुम ही जानो
मैं कितना अधम हूँ
ये तुम ही जानो।
दुनिया से मुझको फुर्सत ना मिलती
तक़दीर की मेरी अटकन ना मिटती
मैं क्या मांगता हूँ
ये तुम ही जानो
मैं कितना अधम हूँ
ये तुम ही जानो।
यही दर्द दिल में तड़पन है भारी
तेरे दर पे आया आगे मर्ज़ी तुम्हारी
मैं पागल बना हूँ
ये तुम ही जानो
मैं कितना अधम हूँ
ये तुम ही जानो।
मैं कितना अधम हूँ
ये तुम ही जानो
मैं क्या चाहता हूँ
ये तुम ही जानो
मैं कितना अधम हूँ
ये तुम ही जानो।
भक्त की भगवान से प्रार्थना - मैं कितना अधम हु ये तुम ही जानो | Superhit Krishna Bhajan | बृज भाव
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
