तेरी कृपा से साँवरे घर बार चल रहा है भजन
तेरी कृपा से साँवरे, घर बार चल रहा है,
खुशी खुशी हँसते हँसते, जीवन निकल रहा है,
हर पल तेरा गुण गाते तेरे नाम की ज्योत जलाते,
कोई काम गलत ना करते इज्जत की रोटी खाते,
तेरे नाम वाला पौधा, श्याम नाम वाला,
पौधा अब तो फल रहा है,
तेरी कृपा से साँवरे, घर बार चल रहा है,
खुशी खुशी हँसते हँसते, जीवन निकल रहा है,
तुमने अपने लायक समझा सफल हुआ जीवन मेरा
सेवा में ही लगे रहे बस अब तो ये तन मन मेरा
मन मंदिर में तेरे नाम का मन मंदिर में,
श्याम नाम का दीपक जल रहा है
तेरी कृपा से साँवरे, घर बार चल रहा है,
खुशी खुशी हँसते हँसते, जीवन निकल रहा है,
तेरे एहसानो की कीमत कभी चुका ना पाएंगे
तेरे आशीर्वाद से अपनी झोली भरते जायेंगे
तेरे सहारे इस बगिया का,
तेरे सहारे इस बगिया का गुलशन खिल रहा है,
तेरी कृपा से साँवरे, घर बार चल रहा है,
खुशी खुशी हँसते हँसते, जीवन निकल रहा है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song Bhajan - Teri Kripa Se Saawre
Singer - Jyoti Tiwari AyodhyaLyrics - Sachin Tyagi
Music - Mor Music Studio ( KJ Singh )
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं