तेरी मुरली की धुन प्यारी साँवरे भजन
तेरी मुरली की धुन प्यारी साँवरे,
हो मेरे साँवरे, हो मेरे साँवरे,
तेरी मुरली की धुन प्यारी साँवरे,
हो मेरे साँवरे, हो मेरे साँवरे,
मुरली की कान्हा तू तो छेड़े ऐसी तान रे,
जब जब सूनू कान्हा जाए मेरी जान रे,
कृष्णा कृष्णा राधे, कृष्णा कृष्णा
बन्सी की धून कान्हा मुझे तड़पाए
यमुना के तट राधा दौड़ी दौड़ी आए
कृष्णा कृष्णा राधे, कृष्णा कृष्णा
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song Bhajan - Teri Murli Ki Dhun Pyari Sawre
Singer - Chanpreet ChanniLyrics - KJ Singh
Music - Mor Music Studio ( KJ Singh )
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं