आजा सांवरियां मेरी सुनके करुण पुकार
आजा सांवरियां मेरी सुनके करुण पुकार भजन
सुन मेरे साँवरिया, मै हूँ तेरी दीवानी,
तू ही बस मेरा ये दुनियाँ बेगानी,
बस इतना सा सपना मेरा,
सुबह शाम प्रभु तेरा मै करती रहूँ दीदार,
आजा सांवरियां मेरी सुनके करुण पुकार,
हर जन्म मे मिलें मुझे सांवरियां तेरा प्यार,
एहसान तेरा बाबा मै भूल ना पाऊँगी,
अपने मन मदिर में मै तुझको बिठाऊँगी,
विश्वास ना ये टूटे, तेरा साथ ना ये छूटे
मेरे साथ रहो दिलदार,
आजा सांवरियां मेरी सुनके करुण पुकार,
हर जन्म मे मिलें मुझे सांवरियां तेरा प्यार,
ये रिश्ता तेरा मेरा प्रभु बहुत पुराना है,
मैंने सुना दीवानो का तू तो दीवाना है,
ये प्रीत मेरी बाबा तू इक दिन निभाएगा,
प्रभु करले तू इकरार,
आजा सांवरियां मेरी सुनके करुण पुकार,
हर जन्म मे मिलें मुझे सांवरियां तेरा प्यार,
बिन तेरे सांवरियां मै रह नहीं पाऊँगी,
दर्शन देदो बाबा गुण तेरे गाऊँगी,
गर तू ना आया तो प्रभु मै मर जाउंगी,
"टोनी" (सुखजीत सिंह टोनी जी ) की है ये पुकार,
आजा सांवरियां मेरी सुनके करुण पुकार,
हर जन्म मे मिलें मुझे सांवरियां तेरा प्यार,
तू ही बस मेरा ये दुनियाँ बेगानी,
बस इतना सा सपना मेरा,
सुबह शाम प्रभु तेरा मै करती रहूँ दीदार,
आजा सांवरियां मेरी सुनके करुण पुकार,
हर जन्म मे मिलें मुझे सांवरियां तेरा प्यार,
एहसान तेरा बाबा मै भूल ना पाऊँगी,
अपने मन मदिर में मै तुझको बिठाऊँगी,
विश्वास ना ये टूटे, तेरा साथ ना ये छूटे
मेरे साथ रहो दिलदार,
आजा सांवरियां मेरी सुनके करुण पुकार,
हर जन्म मे मिलें मुझे सांवरियां तेरा प्यार,
ये रिश्ता तेरा मेरा प्रभु बहुत पुराना है,
मैंने सुना दीवानो का तू तो दीवाना है,
ये प्रीत मेरी बाबा तू इक दिन निभाएगा,
प्रभु करले तू इकरार,
आजा सांवरियां मेरी सुनके करुण पुकार,
हर जन्म मे मिलें मुझे सांवरियां तेरा प्यार,
बिन तेरे सांवरियां मै रह नहीं पाऊँगी,
दर्शन देदो बाबा गुण तेरे गाऊँगी,
गर तू ना आया तो प्रभु मै मर जाउंगी,
"टोनी" (सुखजीत सिंह टोनी जी ) की है ये पुकार,
आजा सांवरियां मेरी सुनके करुण पुकार,
हर जन्म मे मिलें मुझे सांवरियां तेरा प्यार,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
New Bhajan आजा सांवरिया, मेरी सुनके करुण पुकार | Dholak ke bhajan | Krishan Bhajan,Shyam Bhajan
- श्याम तेरी मेरी तेरी मेरी है प्रीत पुरानी
- बाबा तू प्यारे लागे सै भजन
- सुन मेरे सांवरिया मै हुं तेरी दीवानी भजन
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
