आया है मस्त महीना मोर करे शोर
आया है मस्त महीना मोर करे शोर
कावड़ लेके आयी मेरा भोले बड़ी दूर
पुष्कर में जाउंगी में कावड़ लेकर आउंगी
सास ससुर को संग ले जाउंगी
टेड़ा मेड़ा रस्ता छाई है घनघोर
कावड़ लेके आयी मेरा भोले बड़ी दूर
हरिद्वार जाउंगी में कावड़ लेकर आउंगी
जेठ जेठानी को संग ले जाउंगी
टेड़ा मेड़ा रस्ता छाई है घनघोर
कावड़ लेके आयी मेरा भोले बड़ी दूर
गलताजी जाउंगी में कावड़ लेकर आउंगी
देवर देवरानी को संग ले जाउंगी
टेड़ा मेड़ा रस्ता छाई है घनघोर
कावड़ लेके आयी मेरा भोले बड़ी दूर
काशी जी जाउंगी में कावड़ लेकर आउंगी
ननद नन्दोई को संग ले जाउंगी
टेड़ा मेड़ा रस्ता छाई है घनघोर
कावड़ लेके आयी मेरा भोले बड़ी दूर
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Watch कावड़ भजन : आया है मस्त महीना मोर करे शोर Hindi bhajan songs
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं