श्याम धणी आने में जो देर लगाओगे
श्याम धणी आने में, जो देर लगाओगे,
इतना समझ लो हारे हुए को, और हराओगे,
इतना समझ लो हारे हुए को, और हराओगे,
लिखा तेरे मंदिर पे, हारे का सहारा,
इसी नाम से है बजता है, डंका तुम्हारा,
क्या तुम अपने नाम पे बाबा,
इतना समझ लो हारे हुए को, और हराओगे,
खींच करके नैया तेरी, चौखट पे लाया,
माँझी बनाकर तुमको, नाँव में बिठाया,
तुम जिस नैयाँ में बैठे, क्या उसे डुबाओगे,
इतना समझ लो हारे हुए को, और हराओगे,
नैया भँवर में जिसकी, तुझे ढूंढ़ता है,
तेरी गली का बाबा, पता पूछता है,
क्या अपनी गली का रस्ता, तुम बंद करवाओगे,
इतना समझ लो हारे हुए को, और हराओगे,
ये ना समझना खाली, हारे हुए हैं,
"बनवारी" जब से हारे बाबा, तुम्हारे हुए हैं,
अब मेरी लाज नहीं ये, तुम खुद की गँवाओगे,
इतना समझ लो हारे हुए को, और हराओगे,
श्याम धणी आने में, जो देर लगाओगे,
इतना समझ लो हारे हुए को, और हराओगे,
इतना समझ लो हारे हुए को, और हराओगे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Khatu Shyam Ji - श्याम धनी आने में, जो देर लगाओगे | Lyrics |
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं