भभूती रमाएँ बाबा भोले नाथ आएं

भभूती रमाएँ बाबा भोले नाथ आएं


Latest Bhajan Lyrics

भभूती रमाएँ बाबा भोले नाथ आएं,
भोले नाथ आए, बाबा डमरुँ बजाएँ,
भोले नाथ आए बाबा, अलख जगाए
भभूती रमाएँ बाबा भोले नाथ आएं,

सखी एक बोली मैया बाहर पधारों,
आयो एक बाबो दिखे बड़ो मतवारों,
भिक्षा दयी के कह दो आसन पधारों,
भभूती रमाएँ बाबा भोले नाथ आएं,

भरी थार कंचन को मैया सिधारी,
नमन करी के मैया वचन उचारी,
आशीष दीजै बाबा सुखी भये मुरारी,
भभूती रमाये बाबा भोले नाथ आए,

बोले भोले बाबा मैया आशीष लीजै,
किन्तु एक हेतु मैया सिद्ध करीजै,
लायी के लाल मैया हाथ धरीजै,
भभूती रमाएँ बाबा भोले नाथ आएं,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
Next Post Previous Post