भोलेनाथ को मनाने हम भी आए हैं लिरिक्स Bholenath Ko Manaane Hum Bhi Aaye Hain Lyrics

भोलेनाथ को मनाने हम भी आए हैं लिरिक्स Bholenath Ko Manaane Hum Bhi Aaye Hain Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

भोलेनाथ को मनाने, हम भी आए हैं,
हम भी आए हैं ओ भक्तो, हम भी आए हैं,
जल, जल गंगा जी से लाने हम भी आएं हैं,
भोलेनाथ को मनाने, हम भी आए हैं,

पहन कर हम केसरीया चौला, शिव की नगरी चाल पड़े,
बम बम के जयकारो से हम, शिव शम्भू का ध्यान धरें,
हर की पैड़ी पर गोता खाने,हम भी आए हैं,
हम भी आए हैं ओ भक्तो, हम भी आए हैं,
भोलेनाथ को मनाने, हम भी आए हैं,

तीन लोक का स्वामी है शिव, श्रृष्टि का रखवाला हैं,
नील कंठ कहलाया जब वो, पिया विष का प्याला है,
नील कंठ के दर्शन पाने, हम भी आए हैं,
हम भी आए हैं ओ भक्तो, हम भी आए हैं,
भोलेनाथ को मनाने, हम भी आए हैं,

जब जब पाप बढ़ा धरती पर, शिव ने करी सहाई है,
दुष्टों को है मार गिराता, सेवक की लाज बचाई है,
भोलै शंकर को मनाने, सुरेन्द्र हम भी आए है,
भोलेनाथ को मनाने, हम भी आए हैं,
हम भी आए हैं ओ भक्तो, हम भी आए हैं,
जल, जल गंगा जी से लाने हम भी आएं हैं,
भोलेनाथ को मनाने, हम भी आए हैं,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

एक टिप्पणी भेजें