भोलेनाथ बन के विश्वनाथ बन के चले आना

भोलेनाथ बन के विश्वनाथ बन के चले आना

 
भोलेनाथ बन के विश्वनाथ बन के चले आना Bholenath Banke Vishvanath Banke Lyrics

भोले नाथ बन के विश्वनाथ बन के,
चले आना प्रभु जी चले आना,
भोले नाथ बन के विश्वनाथ बन के,
चले आना प्रभु जी चले आना,

तुम अदभुद रूप में आना,
तुम अद्भुत रूप में आना,
डमरुँ हाथ लेके गोरा साथ लेके,
चले आना प्रभु जी चले आना,
चले आना प्रभु जी चले आना,
भोले नाथ बन के विश्वनाथ बन के,
चले आना प्रभु जी चले आना,

कभी राम के रूप में आना,
कभी राम के रूप में आना,
धनुष हाथ लेके सीता साथ लेके,
चले आना प्रभु जी चले आना,
भोले नाथ बन के विश्वनाथ बन के,
चले आना प्रभु जी चले आना,

कभी श्याम के रूप में आना,
कभी श्याम के रूप में आना,
मुरली हाथ लेके राधा साथ लेके,
चले आना प्रभु जी चले आना,
भोले नाथ बन के विश्वनाथ बन के,
चले आना प्रभु जी चले आना,

कभी विप्र सुदामा बन के,
कभी विप्र सुदामा बन के,
तंदुल साथ लेके लकुटी हाथ लेके,
चले आना प्रभु जी चले आना,
भोले नाथ बन के विश्वनाथ बन के,
चले आना प्रभु जी चले आना,

कभी भक्तों को अपने देने,
दान हाथ लेके मान साथ लेके,
चले आना प्रभु जी चले आना,
भोले नाथ बन के विश्वनाथ बन के,
चले आना प्रभु जी चले आना,
भोले नाथ बनके विश्वनाथ बनके,
चले आना प्रभु जी चले आना,
भोले नाथ बन के विश्वनाथ बन के,
चले आना प्रभु जी चले आना,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Bholenath Banke Vishvnath Banke
Bholenath Banke Vishvnath Banke · Tripti Shaqya
Bholenath Banke Vishwanath Banke 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post