सेवक लाए हैं भँगिया भोले बाबा छान

सेवक लाए हैं भँगिया भोले बाबा छान

 
सेवक लाए हैं भँगिया भोले बाबा छान के लिरिक्स Sevak Laye Hain Bhangiya Bhole Baba Lyrics

सेवक लाए हैं भँगिया, भोले बाबा छान के,
भर भर के लौटा पी ले, मस्ती में तान के,
सेवक लाए हैं भँगिया, भोले बाबा छान के,
भर भर के लौटा पी ले, मस्ती में तान के,

बड़े जतन से हौले हौले, भाँग तेरी घुटवाई,
भाँग तेरी घुटवाई, केसर पिस्ता ख़ूब मिलाया,
छान लेइ ठंडाई, छान लेइ ठंडाई,
हमरी भी रख ले बतियाँ, सेवक तू जान के,
भर भर के लौटा पी ले, मस्ती में तान के,

गौरा मैया के हाथोँ से, भाँग सदा तू खाएँ,
भाँग सदा तू खाए, तेरे सेवक बड़े प्रेम से,
भांग घोट के लाए, भांग घोट के लाएं,
सावन की बूंदें थिरके, रिम झिम की ताल पे,
भर भर के लौटा पी ले, मस्ती में तान के,

और देव होते तो लाते, भर भर थाल मिठाईं,
भर भर थाल मिठाई, लेकिन भोले बाबा तुझको,
भांग सदा ही भायी, भांग सदा ही भायी,
"हर्ष" दया का भोले, हमको भी दान दे,
भर भर के लौटा पी ले, मस्ती में तान के,

सेवक लाए हैं भँगिया, भोले बाबा छान के,
भर भर के लौटा पी ले, मस्ती में तान के,
सेवक लाए हैं भँगिया, भोले बाबा छान के,
भर भर के लौटा पी ले, मस्ती में तान के, 
 

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
शिव जी भजन सेवक लाए हैं भंगिया भोले बाबा छान के
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post