चौखट की धूल-जाने क्या होता है सब कुछ भूल भजन
खाटू में फूलों सा फूल जाती हूँ,
जाने क्या होता है सब कुछ भूल जाती हूँ,
जैसे ही चौखट की धूल पाती हूँ
जाने क्या होता है, सब कुछ भूल जाती हूँ
मन को भाती हैं सीढ़ी वो तेरह,
पहली पे होता दूर अँधेरा,
माँगू मैं कैसे, बिन माँगे मिलता,
मुरझाया मन ये, फूलों सा खिलता,
सबको तेरे जैकारो में मशग़ूल पाती हूँ,
जाने क्या होता है सब कुछ भूल जाती हूँ,
तीसरी सीढ़ी सबसे है न्यारी,
चौथी ने मेरी किस्मत सँवारी,
पाँचवी सीढ़ी, पे जैसे आई,
कानों में मुरली की धुन सुनाई,
दुःखों में जब खुद को कूल पाती हूँ,
जाने क्या होता है सब कुछ भूल जाती हूँ,
सातवीं सीढ़ी जब आगे आएँ,
धड़कन दिलों की बढ़ती ही जाएँ,
आठवीं मन की आस जगाएँ,
दर्शन सांवरिया जल्दी दिखाएँ,
और नौवीं सीढ़ी पर जाते ही,
जब सारी बातों को फ़िज़ूल पाती हूँ
जाने क्या होता है सब कुछ भूल जाती हूँ
दस और ग्यारह पे हो खेल सारा,
आँखों का बदले पल में नज़ारा,
बारह की छोड़ों समझो क्या तेरह,
ठाकुर करे सीधे दिल में बसेरा,
जब दिल से कर उसको क़ुबूल पाती हूँ
जाने क्या होता है सब कुछ भूल जाती हूँ
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
चौखट की धुल | Chaukhat Ki Dhool | Beautiful Khatu Shyam Bhajan | Ishrat Jahan (Lyrical HD Video)
Song: Chaukhat Ki Dhool
Singer: Ishrat Jahan
Music: Sachin-Amit
Lyricist: Pappu Bedhadak
Mixing: Sagar Sharma
Video: Shyam Creations (9919805072)
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|