देख कर रामजी को जनक नंदिनी लिरिक्स Dekh Kar Ramji Ko Janak Nandini Lyrics
देख कर रामजी को, जनक नंदिनी,
बाग़ में में बस खड़ी की खड़ी रह गई,
राम देखे सिया को, सिया राम को,
चारों अखियाँ लड़ी की लड़ी रह गई,
देख कर रामजी को, जनक नंदिनी,
सब सख़ी देखकर यूँ कहने लगी,
रच दी है विधाता ने सुन्दर जोड़ी,
पर धनुश कैसे तोड़ेंगे कोमल कुँवर,
मन में शंका बनी की बनी रह गई,
देख कर रामजी को, जनक नंदिनी,
बाग़ में में बस खड़ी की खड़ी रह गई,
बोली दूजी सखी ये छोटे ही सही,
पर चमत्कार इनका तू नहीं जानती,
एक भी बाण में ताड़का जी गिरी,
फिर उठी ना, पड़ी की पड़ी रह गई,
देख कर रामजी को, जनक नंदिनी,
बाग़ में में बस खड़ी की खड़ी रह गई,
जब अयोध्या से जब जनकपुर गए,
छत से सब सखियाँ थीं लगी झाँकने,
काम युगल रूप देख, जनक नंदिनी,
जहाँ खड़ी थीं खड़ी की खड़ी रह गई,
देख कर रामजी को, जनक नंदिनी,
बाग़ में में बस खड़ी की खड़ी रह गई,
टूटते ही धनुष खलबली मच गई,
झुंझलाने सबका मुख देख कर,
इस सभा में कोई, हिला ना सका,
सबका अँखियाँ चढ़ी की चढ़ी रह गई,
देख कर रामजी को, जनक नंदिनी,
बाग़ में में बस खड़ी की खड़ी रह गई,
बाग़ में में बस खड़ी की खड़ी रह गई,
राम देखे सिया को, सिया राम को,
चारों अखियाँ लड़ी की लड़ी रह गई,
देख कर रामजी को, जनक नंदिनी,
सब सख़ी देखकर यूँ कहने लगी,
रच दी है विधाता ने सुन्दर जोड़ी,
पर धनुश कैसे तोड़ेंगे कोमल कुँवर,
मन में शंका बनी की बनी रह गई,
देख कर रामजी को, जनक नंदिनी,
बाग़ में में बस खड़ी की खड़ी रह गई,
बोली दूजी सखी ये छोटे ही सही,
पर चमत्कार इनका तू नहीं जानती,
एक भी बाण में ताड़का जी गिरी,
फिर उठी ना, पड़ी की पड़ी रह गई,
देख कर रामजी को, जनक नंदिनी,
बाग़ में में बस खड़ी की खड़ी रह गई,
जब अयोध्या से जब जनकपुर गए,
छत से सब सखियाँ थीं लगी झाँकने,
काम युगल रूप देख, जनक नंदिनी,
जहाँ खड़ी थीं खड़ी की खड़ी रह गई,
देख कर रामजी को, जनक नंदिनी,
बाग़ में में बस खड़ी की खड़ी रह गई,
टूटते ही धनुष खलबली मच गई,
झुंझलाने सबका मुख देख कर,
इस सभा में कोई, हिला ना सका,
सबका अँखियाँ चढ़ी की चढ़ी रह गई,
देख कर रामजी को, जनक नंदिनी,
बाग़ में में बस खड़ी की खड़ी रह गई,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Dekh Kar Ramji Ko Janak Nandini
Singer: Sheetal Pandey
Singer: Sheetal Pandey
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- सारा ज़माना मेरे भोले का दीवाना लिरिक्स Sara Jamana Mere Bhole Ka Diwana Lyrics
- सारा जमाना श्याम का दीवाना भजन लिरिक्स Sara Jamana Shyam Ka Diwana Lyrics
- देख कर रामजी को जनक नंदिनी लिरिक्स Dekh Kar Ramji Ko Janak Nandini Lyrics
- रुठ कर मुझसे प्रभु यूँ चले जाओगे लिरिक्स Ruth Kar Mujhse Prabhu Yu Chale Lyrics